जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य जाँच दल की शुरू हुई छापेमारी

0Shares

 86,300 total views,  268 views today

नवरात्र एवं आगामी दशहरा पर्व के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद के आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर सिंघाड़े का आटा, कूट्टू का आटा व अन्य फलाहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों द्वारा कृत्रिम रूप में पकाये गये फलों के भण्डारण/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य से जनपद में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सचल खाद्य जाँच दल का गठन किया गया है, जो सम्पूर्ण जनपद में छापेमारी अभियान चलाकर मिलावट खोरों पर लगाम लगाएगा। इसी क्रम में आज टीम ने आहोपट्टी से 01 मूंगफली दाना, भंवरनाथ से 01 साबूदाना, चौक आजमगढ़ से विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के 07 नमूने लिए, जिनमें मूंगफली का दाना, कुट्टू, 02 साबूदाना, छुहारा, सिंघाड़ा का आटा, मखाना का नमूना सहित कुल 09 नमूनें जांच हेतु संग्रहित किया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्राविधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आज़मगढ़ ने बताया कि छापेमारी की कार्यवाही त्यौहार तक अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि वे चमकीले व सामान्य से अधिक रंगे मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रामबुझावन चौहान, श्री रामचन्द्र यादव, श्री अमरनाथ, श्री प्रेमचन्द्र, श्री अंकित कुमार सिंह, श्री राकेश कुमार शुक्ला, श्री कीर्ति आनन्द, श्री संजय कुमार सिंह तथा खाद्य सहायक श्री अनिल कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *