प्रदेश की खुशहाली और बदलाव के लिए साथ आए सपा-सुभासपा, भाजपा का पूरी तरह से होगा सफाया: अखिलेश यादव

0Shares

उत्तर प्रदश के मऊ जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन की घोषणा के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुँच कर मीडिया से बात करते हुए  कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश में भाजपा के लिए सत्ता का दरवाजा खोला था और अब वही दरवाजा उन्होंने ही बंद कर दिया है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदेश से पूरी तरह से सफाया होगा.
सुभासपा और सपा के बीच हुआ गठबंधन प्रदेश के खुशहाली व बदलाव के लिए है.

May be an image of one or more people, people standing and outdoors

अखिलेश यादव ने कहा: “भाजपा ने कितने सपने दिखाए, न जाने क्या क्या षड्यंत्र किए, कितना झूठ बोला, बताओ झूठ बोलने वाली पार्टी कौन सी है? झूठ बोलने वालों की कोई भी साजिश अब दलित पिछड़ों के बीच में चलने वाली नहीं है.”

पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मऊ में आयोजित सुभासपा की महापंचायत में उमड़ी भीड़ ने इस बात का अहसास करा दिया है कि वर्तमान सरकार से वे कितने त्रस्त हैं. सुभासपा व सपा के बीच हुआ गठबंधन प्रदेश व देश को बचाने के लिए हुआ है.
May be an image of 3 people, people sitting, people standing and outdoors

अखिलेश यादव आज आजमगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेगें और कल आजमगढ़ में कई कार्यक्रमों में भाग लेगें. कल सुबह लगभग-9:00 बजे आजमगढ़ जनपद के प्रतिष्ठित अस्पताल – रमा हास्पिटल एंड ट्रामा सेण्टर में नये कैथलैब का उद्घाटन करेंगे. इस कैथलैब के खुलने से हृदय रोगियों को एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, वहीं समय पर इमरजेंसी सेवाओं का लाभ भी मरीजों को मिलेगा.
सपा सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव सेहदा स्थित एक इंटर कॉलेज में लैपटॉप का वितरण भी करेगें.
Shivam Rai

समकालीन मुद्दों पर लेखन। साहित्य व रंगकर्म से जुड़ाव।

https://www.facebook.com/shivam.rai.355/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *