1,317 total views, 2 views today
यूपी एमएलसी चुनाव 2022 से ठीक पहले मऊ जिले से बीजेपी के उम्मीदवार अरुणकांत यादव ने अपने पिता को लेकर बड़ा बयान दिया है. अरुण कांत यादव ने कहा कि उनके पिता रमाकांत यादव भाजपा में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि रमाकांत यादव आजमगढ़ जिले के फूलपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी से विधायक हैं.
पूर्व आईएएस और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा रविवार को पहली बार अपने गृह जनपद मऊ पहुंचे थे. एके शर्मा रविवार को कोपागंज में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे. इसी कार्यक्रम में भाजपा से एमएलसी पद के उम्मीदवार अरुणकांत यादव ने अपने पिता व सपा विधायक रमाकांत यादव को बीजेपी में शामिल होने की संभावना व्यक्त किया. अरुणकांत यादव के इस बयान से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए.
आजमगढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. फूलपुर-पवई विधानसभा सीट से रमाकांत यादव ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की थी. रमाकांत यादव 2017 में भाजपा में थे और अपने पुत्र अरुणकांत यादव को भी इसी सीट से बीजेपी से जिताने का काम किया था. लेकिन बाद में 2019 में लोकसभा का टिकट भाजपा से नहीं मिलने पर समाजवादी पार्टी में चले गए थे. रमाकांत यादव इससे पूर्व बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी से सांसद भी रह चुके हैं. उनकी पहचान पूरे क्षेत्र में एक बाहुबली नेता के रूप में है.