आजमगढ़ के लाल ने रचा इतिहास

0Shares

 1,364 total views,  2 views today

चार मेडल जीतकर सार्थक ने बनाया रिकॉर्ड

उत्तरप्रदेश के राजभवन में आयोजित खेल प्रतियोगिता में सार्थक यादव ने विभिन्न खेल श्रेणियों में 4 मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इन दिनों राजभवन में सार्थक के नाम की ही चर्चा है।

सार्थक ने कबड्डी में बतौर कप्तान, खो-खो और दौड़ में तीन गोल्ड मेडल हासिल किए। इसीतरह लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीता। सार्थक के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंतिम मुकाबले में प्रतिद्वंदी टीम सिद्धार्थ को पराजित किया। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सार्थक को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और गवर्नर के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सार्थक यादव (9 वर्ष) लखनऊ के ब्लू मांटेसरी स्कूल के कक्षा 4 के छात्र हैं। आजमगढ़ जिले के गड़हन बुजुर्ग गांव के मूल निवासी सार्थक के पिता पंकज यादव सरकारी कर्मचारी हैं और मां सरिता यादव गृहणी हैं। शुरू से ही सार्थक को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में रुचि रही है। उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *