‘रघुना गीता क्रिएशन’ के बैनर तले बहुत जल्दी ही एक हिंदी फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है, जिसके नाम की घोषणा बहुत जल्दी होने वाली है।
धनंजय यादव के निर्देशन व रोहित येवले के छायाचित्रण में बनने वाली इस फिल्म के लिए नायक, नायिका एवं खलनायक सहित सभी कलाकारों का चयन कर लिया गया है। मुख्य कलाकार हरीश ‘हराया’, ऐडीविज, स्नेहल नंदावडे, सुनील जाधव, आलोक राय, विद्याधर नामपल्ली, सी.जे. अभयंकर, जनार्दन कदम आदि इस फिल्म में अपना किरदार निभाते नजर आएंगे।
-मुन्ना डी यादव (मुम्बई)
