जौनपुर में एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

0Shares

 3,528 total views,  1 views today

जौनपुर जिले के थाना बदलापुर, सिकरारा,बक्सा, लाइनबाजार, व स्वाट टीम जौनपुर की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्यारा, लुटेरा, हिस्ट्रीशीटर, गैगेस्टर, एक लाख का ईनामी, शातिर कुख्यात अपराधी विनोद कुमार सिंह ढेर, कब्जे से 9mm कार्बाइन व 32 बोर पिस्टल तथा भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, IPS Ajay Sahni द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आल आउट चेकिंग अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 30.09.2022 को कुछ अपराधियों की सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक बदलापुर व प्रभारी स्वाट टीम मय फोर्स के साथ संयुक्त रुप से सघन चेंकिग थाना बदलापुर अन्तर्गत लेदुका पेट्रोल पंप के पास की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल से आते दिखाई दिये। जो पुलिस पार्टी को देखकर मुडकर भागने लगे, जिसकी सूचना जरिये दूरभाष कंट्रोल को अवगत कराया गया व चेकिंग कराये जाने के लिए बताया गया। अपाचे सवार संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मय हमराही व स्वाट टीम द्वारा करते हुए बरपुर पुल के पास पहुचें कि वहां पर सामने से थाना बक्सा, सिकरारा व लाइन बाजार की पुलिस भी सूचना पाकर आ गयी, सामने से पुलिस पार्टी देखकर मोटरसायकिल सवार व्यकियों ने दाहिनें मुड़कर कच्ची मार्ग पर मोटरसायकिल लेकर उतर गये कि थोडी दूर जाने पर मोटरसायकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी, दोनों संदिग्ध लोग अपने हाथ मे लिये असलहों से फायर करते हुए बाग की तरफ भागे, जिन्हें आत्मसमर्पण करने हेतु चेतावनी दी गयी, परन्तु अपराधियों द्वारा आम के पेड़ की आड़ लेकर रूक रूक कर फायर किया जाने लगा, कंट्रोल रुम द्वारा प्रसारित सूचना पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बदलापुर महोदय भी मौके पर आ गये जिनके द्वारा अपराधियों को आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी गयी किन्तु अपराधियों द्वारा लगातार की जा रही फायरिंग से आरक्षी अजय कुमार के घायल होने पर अन्य कोई रास्ता न देखते हुए अपनी व हमराही पुलिस कर्मियो की जान की रक्षा के लिए पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली से एक अभियुक्त मौके पर घायल होकर गिर गया, जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से पेडों की आड़ लेकर भाग गया, जिसका पीछा थानाध्यक्ष सिकरारा व उनकी टीम द्वारा किया गया लेकिन हाथ नही आया, तब सावधानी पूर्वक नजदीक जाने पर एक अपराधी घायल अवस्था मे पड़ा था, जिसके पास पिस्टल 32 बोर, कार्बाइन 9 MM मौके पर मिली तथा भारी मात्रा मे खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद हुए, अपराधी की जेब से उसका आधार कार्ड व एटीएम कार्ड मिले, आधार कार्ड को देखने से अभियुक्त की पहचान विनोद कुमार सिंह पुत्र रणजीत सिंह निरीक्षक छितमपट्टी थाना सरपतहा जनपद जौनपुर के रुप में हुई। दूसरे भागे हुए अपराधी की तलाश हेतु काम्बिंग की जा रही है। मौके पर स्वाट टीम के कांस्टेबल अजय कुमार अभियुक्त द्वारा चलाये गये गोली लगने से घायल हुए, आरक्षी व घायल अपराधी दोनों को तत्काल इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल मे भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल जौनपुर के रेफर किया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा अपराधी विनोद सिंह को मृत घोषित कर दिया गया है।
अभियुक्त विनोद सिंह एक शातिर बदमाश है, यह थाना सरपतहां का हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट संख्या-39 A) इस पर दर्जनों हत्या व डकैती के मुक़दमे विभिन्न जनपदो में पंजीकृत हैं। यह हत्या के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता मुल्जिम था। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा 100000 ईनाम घोषित किया गया है।

अपराधी विनोद कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-43/04 धारा 302 भादवि थाना सरपतहा जौनपुर।
2. मु0अ0सं0- 151/05 धारा 3(1) गुण्डा अधि0 थाना सरपतहा जौनपुर।
3. मु0अ0सं0- 13/2007 धारा 392,411,120बी भादवि थाना सरपतहा जौनपुर।
4. मु0अ0सं0- 0022/2007 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना सरपतहा जौनपुर।
5. मु0अ0सं0- 405/12 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहा जौनपुर।
6. मु0अ0सं0- 00/12 धारा 41/411 भादवि थाना सरपतहा जौनपुर।
7. मु0अ0सं0- 155/12 धारा 392/411 भादवि थाना सरपतहा जौनपुर।
8. मु0अ0सं0- 162/12 धारा 392/411 भादवि थाना सरपतहा जौनपुर।
9. मु0अ0सं0- 252/12 धारा 379 भादवि थाना सरपतहा जौनपुर।
10. मु0अ0सं0- 818/12 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना सरपतहा जौनपुर।
11. मु0अ0सं0- 46/07 धारा 307 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
12. मु0अ0सं0- 50/07 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर।
13. मु0अ0सं0- 558/08 धारा 307/393 भादवि थाना खुटहन जौनपुर
14. मु0अ0सं0- 186/12 धारा 399/402 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
15. मु0अ0सं0- 288/19 धारा 385/507 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर
16. मु0अ0सं0- 290/19 धारा 385/504,507 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।
17. मु0अ0सं0- 292/21 धारा 386/504/506 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।
18. मु0अ0सं0- 403/22 धारा 386/507 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।
19. मु0अ0सं0- 96/19 धारा 411/414 भादवि थाना सिगरामऊ जौनपुर।
20. मु0अ0सं0- 97/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिगरामऊ जौनपुर।
21. मु0अ0सं0- 173/19 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना सिगरामऊ जौनपुर।
22. मु0अ0सं0- 26/20 धारा 174ए भादवि थाना सिगरामऊ जौनपुर।
23. मु0अ0सं0- 95/19 धारा 386 भादवि थाना सिगरामऊ जौनपुर।
24. मु0अ0सं0- 262/22 धारा 307/411/420/465 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
25. मु0अ0सं0-263/22 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर।

पुलिस टीम-
1.श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर।
1.श्री शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर।
3.श्री शुभम तोदी क्षेत्राधिकारी बदलापुर जनपद जौनपुर।
4.श्री योगेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बदलापुर जनपद जौनपुर मय टीम।
5.श्री सुधीर कुमार आर्या, प्र0नि0 थाना लाइन बाजार जौनपुर मय टीम।
6.श्री आदेश त्यागी, प्रभारी स्वाट टीम जनपद जौनपुर मय टीम।
7.श्री त्रिवेणी सिंह थानाध्यक्ष बक्सा जनपद जौनपुर मय टीम।
8.श्री विवेक तिवारी थानाध्यक्ष सिकरारा जनपद जौनपुर मय टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *