2,758 total views, 2 views today
माफियाओं के खिलाफ ठीक ढंग से पैरवी ना करने पर अभियोजन पक्ष को लगाई कड़ी फटकार।
नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब,नए भू माफियाओं, अवैध टैक्सी/बस स्टैंड,मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के दिए निर्देश।
आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अवैध शराब, नए भू माफियाओं के चिन्हीकरण,मादक पदार्थों, संगठित अपराध एवं अवैध टैक्सी/बस स्टैंड के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को संवेदनशील क्षेत्रों में टीमों की संख्या बढ़ाकर लगातार शराब की दुकानों पर छापेमारी के भी निर्देश दिए।संपूर्ण समाधान दिवस एवं थाना समाधान दिवस पर आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को शिकायतों की सूची आपस में आदान-प्रदान कर संबंधित दिवसों में उसके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।राजस्व संबंधी विवादों का पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जांच के उपरांत ही निस्तारण के निर्देश दिए, जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हो सके। महिला संबंधी शिकायतों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त थानाध्यक्षों को स्वयं जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को जनपद में घटित होने वाले घटनाओं पर बारीक नजर रखने के साथ ही इन घटनाओं के संबंध में तत्काल उच्च अधिकारियों को भी सूचित करने को कहा। सार्वजनिक तथा धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन न करने पर उन्होंने समस्त थानाध्यक्षों को संबंधित को तत्काल नोटिस देने के साथ ही आवश्यक होने पर उसका लाइसेंस निरस्त करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आगामी नगर निकायों के चुनाव के दृष्टिगत जनपद में गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ धारा 107,116,151 के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करने को भी कहा।जनपद में दिन प्रतिदिन बढ़ते जाम की समस्या के दृष्टिगत ई रिक्शा संचालन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने ए.आर.टी.ओ. एवं यातायात प्रभारी को दिए। साथ ही ई-रिक्शा का संचालन मुख्य मार्गों से दूर रहे, यह भी सुनिश्चित करने को कहा।
अभियोजन शाखा की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बारी-बारी से गैंगस्टर एक्ट,पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, महिला संबंधित अपराधों एवं जहरीली शराब के मामलों पर अब तक अभियोजन पक्ष द्वारा की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान चिन्हित माफियाओं के खिलाफ ठीक ढंग से पैरवी ना करने पर जिलाधिकारी ने अभियोजन पक्ष को कड़ी फटकार लगाते हुए हुए अभियोजन पक्ष को ठीक ढंग से पैरवी कर माफियाओं को सजा दिलाने को कहा। साथ ही लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे ने यातायात प्रभारी एवं एआरटीओ को शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर कम से कम 80 मीटर की दूरी पर वाहन खड़े हो,यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को ऐसे शराब की दुकानों का चिन्हीकरण करने को भी कहा जहां औसत बिक्री से अचानक ज्यादा विक्री बढ़ गई हो। उन्होंने सभी प्रमुख चौराहों एवं मार्गो पर अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के साथ संयोजन कर एक प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा जिससे शहर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गो की निगरानी ठीक ढंग से हो सके।
बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री नरेश अग्रवाल,बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष एवं अभियोजन पक्ष के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।