आज़मगढ़ में हुआ ‘जनहित इंडिया’ का भव्य लोकार्पण

0Shares


जनपद के प्रबुद्धजनों ने किया शिरकत, सैकड़ों लोग बने ऐतिहासिक पल के गवाह

आज़मगढ़। हिन्दी दैनिक समाचारपत्र जनहित इंडिया के प्रथम अंक (प्रवेशांक) का लोकार्पण दिनाँक 11-12-2022 दिन रविवार को आज़मगढ़ में हुआ। जिसमें जनपद आज़मगढ़ के प्रबुद्धजनों ने शिरकत किया।


लोकार्पण समारोह में आये अतिथियों ने जनहित इंडिया समाचार पत्र समूह के सम्पादक को सफल प्रकाशन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनहित इंडिया को जब भी उनके मदद की जरूरत होगी तो उसके लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे।


लोकार्पण समारोह के पहले सत्र में जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता और आज़मगढ़ की सदर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और आज़मगढ़ की सदर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह, दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दया राम यादव, शार्प रिपोर्टर समूह के मालिक अरविन्द कुमार सिंह, सीआईबी इंडिया न्यूज के सम्पादक वसीम अहमद, दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दयाराम यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग मिश्र, पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा, गाजीपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार मिश्रा, डॉ उपेन्द्र दुबे, पीजी कालेज तेरही, आज़मगढ़ के प्रोफेसर मदन मोहन पाण्डेय (पूर्व प्राचार्य) आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। इस सत्र में स्वांतः सुखाय सेवा प्रकल्प के प्रधान न्यासी व चार्टर्ड एकाउंटेंट विजय शंकर पाण्डेय, विष मुक्त भारत, गौसेवा के कार्य में अपना सर्वस्व लगा देने वाले समाजसेवी व इंजीनियर राकेश कुमार पाण्डेय, हिन्दी दैनिक रणपूजा के सम्पादक तेज प्रताप यादव, पत्रकार बृजेश यादव सहित जनपद के अनेकों प्रबुद्धजनों ने शिरकत किया।


लोकार्पण समारोह के दूसरे सत्र में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य विक्रांत सिंह रिशू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया और उन्होंने कहा कि जनहित इंडिया के सम्पादक को और उनके जज्बे की सराहना करता हूँ। आपको जब भी मेरी जरूर होगी, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा। इस अवसर पर लेखक सुभाषचन्द्र तिवारी कुन्दन, वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर मिश्रा, जनहित इंडिया के संरक्षक राजगुरू मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग मिश्रा आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जनहित इंडिया के सम्पादक, उप सम्पादक ने अतिथिगण का माल्यार्पण और उन्हें दुनिया के महान यायावर राहुल सांकृत्यायन की पुस्तक ‘भागो नहीं दुनिया को बादलो’ और ‘वोल्गा से गंगा’ नामक पुस्तक भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का शानदार संचालन जनहित इंडिया के अभिन्न सहयोगी अभिषेक पंडित ने और आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन सम्पादक मदन मोहन पाण्डेय किया।


इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विद्युत आउटसोर्स मजदूर संघ के महामंत्री आशीष कुमार पाण्डेय और अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, पत्रकार और ग्राम प्रधान रविकांत मौर्य, माँ शारदा ग्रुप ऑफ कालेजेज शंभूपुर, गहजी के निदेशक संजय कुमार सिंह, जनहित इंडिया के उप सम्पादक शशांक मिश्र, अशोक कुमार दुबे, आज़मगढ़ मण्डल प्रभारी दुर्गाप्रसाद पाण्डेय, लखनऊ के ब्यूरो चीफ शत्रुघन चौबे, आज़मगढ़ के ब्यूरो चीफ प्रेमकुमार दुबे, कैमरा मैन दुर्गेश दुबे, पत्रकार राजेश कुमार राय शेरू, विज्ञापन व्यवस्थापक मधुसूदन पाण्डेय, संदीप मिश्रा, दुर्गेश पाण्डेय, पत्रकार विभव उपाध्याय, आनन्द सिंह सोनू, राजेश्वरी सांकृत्यायन, ओजश्विनी पाण्डेय, जयवर्धन राज सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *