373 total views, 2 views today
योजना के तहत हर साल 2000-2000 रुपये की 3 किस्त में किसानों को 6,000 रुपये दिये जाते हैं. पैसे सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.
कोलकाता: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana) के पश्चिम बंगाल के 28.39 लाख लाभुकों के लिए खुशखबरी. देश भर के किसानों के साथ-साथ बंगाल के इन 28.39 लाख किसानों के खाते में भी पीएम किसान सम्मान योजना के 2,000 रुपये 9 अगस्त को आ जायेंगे. देश भर के किसानों को नौवीं किस्त मिलेगी, जबकि बंगाल के किसानों के लिए यह दूसरी किस्त होगी.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पीएम किसान योजना (PM kisan) के तहत मिलने वाली यह राशि इस बार 9 अगस्त को किसानों के खाते में ट्रांसफर किये जा रहे हैं. आपको पैसे मिले या नहीं, इसकी जानकारी आप pmkisan.gov.in पर PM Kisan Yojana 9th Installment Status पर जाकर ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM kisan samman nidhi scheme) का फायदा देश के 10.90 करोड़ किसानों को मिल चुका है. सरकार की ओर से 1,37,192 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं. सरकार अब तक 8 किस्तें लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है. 8वीं किस्त में सरकार ने करीब 9.5 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये जारी किये थे.
सोमवार (9 अगस्त) को बंगाल के 28 लाख 39 हजार 329 किसानों के खाते में 69,15,558 रुपये जमा होंगे. इस प्रदेश में 3,457,779 किसान पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत हैं. इनमें से 2,839,329 किसानों के खाते में योजना की पहली किस्त पहुंची थी. ममता बनर्जी के राज्य के कुल पंजीकृत किसानों में से 82 फीसदी को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजना का लाभ मिल चुका है.
पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति (एससी) के 378329 किसानों (13.2 फीसदी) को मोदी सरकार की इस योजना का लाभ मिल रहा है, जबकि 35982 किसान अनुसूचित जनजाति (एसटी) के हैं, जो पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं. यानी बंगाल के कुल पंजीकृत किसानों में 1.3 फीसदी अनुसूचित जनजाति के हैं.