18 total views, 2 views today
अमृत योजना 2.0 से शहर के 44 हजार घरों से पानी संकट दूर हो जाएगा। इसके लिए 186 करोड़ की लागत से 333 किमी पाइप लाइन बिछेगी। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा कराते हुए जल निगम को कार्यदायी संस्था नामित कर दिया गया है। जनवरी के शुरुआत में ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा।शहर के भारद्वाजी, हुसैनपुरा, हद्दफ, आवास विकास समेत तमाम ऐसे मुहल्ले हैं, जहां पाइप लाइन तो कई वर्षों से बिछी है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा। इसके अतिरिक्त वर्ष 2018 में नगर पंचायत रोजा व 13 गांवों के आंशिक क्षेत्र नगर निगम में शामिल होने के बाद भी पानी के लिए हैंडपंप या फिर सबमर्सिबल पर निर्भर हैं।
नगर निगम प्रशासन ने इन क्षेत्रों में बेहतर जलापूर्ति के लिए सर्वे कराया तो 44 हजार ऐसे घर मिलें जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा था। पिछले वर्ष 186 करोड़ से 333 किमी पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव भेजा थे, जिससे मंजूरी मिल चुकी है। नगर निगम प्रशासन ने भी बिना देर किए निविदा प्रक्रिया को पूरा करा दिया। दिसंबर के आखिर या फिर जनवरी में पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू करा दिया जाएगा।
3,380 लोगों को मिलेगा 24 घंटे पानी
नगर निगम प्रशासन ने शहर के लोदीपुर मुहल्ले को 24 घंटे पानी देने के लिए 20 करोड़ रुपये का अलग से प्रस्ताव भेजा था। यह बजट भी मंजूर होते ही निविदा प्रक्रिया को पूरा करा दिया गया। यहां भी जल्द काम शुरू होने वाला है। लोदीपुर में 3380 घरों को हर समय पानी मिलेगा।
आंकड़ों पर नजर
186 करोड़ से बिछेगी पाइप लाइन
333 किमी बिछेगी पाइप लाइन
44,286 होंगे कनेक्शन
21 ट्यूबवेल बनेंगे
06 ओवरहेड टैंक बनेंगे
37,000 कनेक्शन वर्तमान में हैं