Covid-19 Update : जीना है तो मास्क है जरूरी !

0Shares

 565 total views,  2 views today

सुरक्षात्मक उपायों में मास्क लगाना, हाथों को बार-बार साफ करते रहना और लोगों से दूरी बनाकर रखने जैसी आदतों को प्रयोग में लाना शामिल है… पिछले दिनों देश में जिस रफ्तार से संक्रमण फैला उससे कितनो की सांसे थम गई.. लेकिन जो बचे उन्हें यही सलाह दी गई की वो हर वक्त खुद को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें..
Covid-19 Update : कोरोना की वजह से डॉक्टर अब लोगों से घरों में भी मास्क लगाकर रखने की सलाह दे रहे हैं.. लेकिन ऐसा क्यो… इस बात को समझिए कोई वायरल संक्रमण विकराल रूप ले लेता है तो  बहुत सारे लोगों में इसके लक्षण देखने को मिल सकते हैं… कई लोग ऐसे भी होते हैं जो संक्रमित तो होते हैं लेकिन उनमें लक्षण नजर नहीं आते हैं उन्हें एसिम्टोमैटिक कहा जाता है.. आपके घर में भी ऐसे लोग हो सकते हैं जो बाहर जाकर काम करते हैं, संभव है कि जब वो घर वापस आ रहे हों तो उनके साथ यह वायरस भी घर पर आ जाए… ऐसे में लोगों के लिए घर में मास्क पहनना जरूरी हो जाता है..

Covid-19 Update

Covid-19 Update : अगर घर में आप अकेले हैं या अन्य दूसरे लोग घर से बिल्कुल भी बाहर नहीं जा रहे हैं तो आपके लिए घर में मास्क पहनना आवश्यक नहीं है.

हा लेकिन अगर आपके घर में कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है और होम आइसोलेशन में है तो भी आपको सुरक्षा के लिहाजे से मास्क पहनकर रखना चाहिए… इन बातो को समझने के लिए हमे ये समझना भी बहुत जरूरी है की मास्क का सही तरीके से कैसे लगाया जा सकता है.. वर्तमान स्थिति में लोग मास्क लगाने का सही तरीका सीख लें तो हम बहुत जल्द इस संक्रमण पर काबू पा सकते हैं… अमुमन आप सभी में से कई लोगो ने अन्य को मास्क नाक के नीचे पहनते देखा होगा… अगर मास्क से आपकी नाक और मुंह अच्छी तरह से ढका हुआ नहीं है तो इससे आपको कोई लाभ नहीं है… ध्यान रखें मास्क अच्छी तरह से कसा हुआ हो और इससे नाक और मुंह कवर रहे.. आप में से कुछ ये भी जानने चाहते होंगे की कौन सा मास्क सबसे ज्यादा जरूरी है.. तो इसका जवाब यही है की ”एनी मास्क इज बेटर दैन नो मास्क।” आप कोई भी मास्क पहनें, बस ध्यान इस बात का रखें कि इससे नाक और मुंह अच्छी तरह से कवर रहे.. हालांकी एन-95 मास्क को सबसे बेहतर माना जाता है क्योंकि यह वायरस को फिल्टर करने में ज्यादा प्रभावी है.. इसके बाद सर्जिकल मास्क को अच्छा माना जाता है.. लेकिन अगर ये दोनो आपके पास उपलब्ध नहीं है तो आप घर पर ही कपड़े से मास्क तैयार कर सकते है..
तो मास्क लगाना यकीनन आपको हर एक दुविधा और संक्रमण से बचा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *