किसान आंदोलन पर वरुण गांधी ने अटल बिहारी का वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार पर फिर साधा निशाना!

0Shares

 1,550 total views,  2 views today

किसान आंदोलन और लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों को लेकर पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही पार्टी पर हल्ला बोल रहे हैं. उन्होंने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि “बड़े दिल वाले नेता के समझदार शब्द.” वरुण गांधी ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी उस समय के किसान आंदोलन के विषय में भाषण देते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में वरुण गांधी और उनकी मां सांसद मेनका गांधी को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटा दिया था.

स्रोत: गूगल


वीडियो में अटल जी ने कही हैं ये बातें-
आपको बता दें शेयर किए गए वीडियो में अटल बिहारी तत्कालीन सरकार को किसानों पर अत्याचार ना करने की चेतावनी दे रहे हैं. इस वीडियो में अटल जी कह रहे हैं, “मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि दमन के तरीके छोड़ दीजिए. डराने की कोशिश मत कीजिए. किसान डरने वाला नहीं है. हम किसानों के आंदोलन का दलीय राजनीति के लिए उपयोग करना नहीं चाहते, लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं.”

अटल का ये वीडियो कब का है – आपको सूचित कर दें कि यह वीडियो साल 1980 का है. उस दौरान वाजपेयी ने मुंबई में बीजेपी के अधिवेशन में किसानों को लेकर यह भाषण दिया था. उस समय किसान फसलों के उचित दाम को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. माना जा रहा है कि इस वीडियो के जरिए वरुण गांधी किसानों के समर्थन में अपनी ही पार्टी को इशारों-इशारों संदेश देना चाह रहे हैं.

 

Shivam Rai

समकालीन मुद्दों पर लेखन। साहित्य व रंगकर्म से जुड़ाव।

https://www.facebook.com/shivam.rai.355/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *