1,298 total views, 2 views today
यूपी के अपर मुख्य सचिव, गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अवनीश अवस्थी द्वारा आज जनपद आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पैकेज-05 का निरीक्षण किया गया.
इसी के साथ ही अपर मुख्य सचिव ने पैकेज-05 के मीटिंग हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. श्री अवस्थी ने अधिकारियों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
आपको बताते चले कि पूर्वांच्चल एक्सप्रेस वे लखनऊ के चाॅद सराय से गाजीपुर के हैदरिया तक बनने वाले 340 कि0मी0 लम्बे 6 लेन के पूर्वाच्चल एक्सप्रेस वे का लगभग 84 कि0मी0 का हिस्सा जनपद आजमगढ़ से होकर गुजर रहा है, यह एक्सप्रेस वे तहसील फूलपुर, निजामाबाद, सगड़ी व सदर के 110 ग्रामों से होकर जा रहा है. और सुल्तानपुर जनपद से होकर फूलपुर तहसील के खंडौर से जनपद आजमगढ़ में प्रवेश करता है, वह सदर तहसील के केरमा से मऊ जनपद में प्रवेश कर जाता है.
इस अवसर पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, यूपीडा के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.