प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान- यूपी में सरकार बनने पर मुफ्त मिलेगा 10 लाख का इलाज

0Shares

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपने वादों और घोषणापत्रों के साथ जनता के बीच में उतर रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज फिर एक बड़ा ऐलान किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी.’

May be an image of 5 people, people standing and outdoors

उन्होंने आगे कहा कि सस्ते और अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर ‘कोई भी हो बीमारी, मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी’. यानी अगर यूपी कांग्रेस सरकार बनती है तो सभी बीमारियों के लिए सरकार मरीज का 10 लाख तक का खर्चा वहन करेगी.

मुफ्त इलाज देगी कांग्रेस सरकार



इस ऐलान से पहले भी यूपी काँग्रेस ने कई वादे किये है जिसे वो प्रगति की प्रतिज्ञाएं कह रहे है.

उत्तरप्रदेश की प्रगति की प्रतिज्ञाएं-

  • टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी
  • लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी
  • किसानों का पूरा कर्जा माफ
  • 2500 में गेहूं-धान, 400 पाएगा गन्ना किसान
  • बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ
  • 20 लाख को सरकारी रोजगार
  • दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार परिवार को देंगे 25 हज़ार
Shivam Rai

समकालीन मुद्दों पर लेखन। साहित्य व रंगकर्म से जुड़ाव।

https://www.facebook.com/shivam.rai.355/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *