रात को गश्त कर रहे यूपी पुलिसकर्मियों पर मनबढ़ों ने किया हमला.

0Shares

 606 total views,  2 views today

उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मी खुद सुरक्षित नहीं है। जबकि यूपी सरकार की तरफ से दावा है कि मनबढ़ और अराजक तत्वों में डर का माहौल है। लेकिन आए दिन बढ़ रहे अपराधिक मामले इस दावे की कलई खोल के रख दे रहा है। अब एक नया मामला गोरखपुर जिले में सामने आया है।

जहां पर देर रात गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर मनबढ़ों ने अचानक हमला कर दिया। कारण बस ये था कि पुलिसकर्मी ने देशी शराब की दुकान के सामने खड़े मनबढ़ों को किनारे होने के लिए कह दिया। बस इतने पर मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

अब मनबढ़ों की तलाश में जुटी हुई है यूपी पुलिस।

गोरखपुर के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग का है ये मामला।

वीडियो भयंकर वायरल है।

Shivam Rai

समकालीन मुद्दों पर लेखन। साहित्य व रंगकर्म से जुड़ाव।

https://www.facebook.com/shivam.rai.355/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *