470 total views, 2 views today
बीएचयू के सीएचएस में बच्चों का एडमिशन कराने के नाम पर उनके साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोपी ने नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण किया तो यूपी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपित जंसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गंगापुर का रहने वाला मुरारी लाल गौड़ बीएचयू से ग्रेजुएशन करने के बाद दाखिला के नाम पर बच्चों को शिकार बनाकर उनका शोषण करता था. आरोप है कि चौबेपुर क्षेत्र के रहने वाले पांच छात्रों जिसकी उम्र 15 वर्ष से कम है उनको दाखिला के नाम पर बीएचयू परिसर की झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया था. इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
नाबालिग छात्रों ने एक शख्स पर बीएचयू के स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर पैसा लेने और उनके साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है. ये सभी बच्चे वाराणसी के अलग-अलग थाना इलाकों के निवासी हैं.
काशी जोन के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. जिसमें नाबालिग बच्चों से स्कूल में एडमिशन के नाम पर पैसे लिए गए और उनका यौन शोषण किया गया. डीसीपी के अनुसार यह मामला 10 महीने पुराना है.
डीसीपी अमित का कहना है कि विभिन्न थाना अंतर्गत रहने वाले पीड़ित बच्चों का मेडिकल कराया जाएगा. इस संबंध में बच्चों ने अपने घरवालों और किसी रिश्तेदार को भी नहीं बताया था. सोमवार को उन सभी ने पुलिस को जाकर इस बात की शिकायत की. जिस पर तत्काल मामला पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.