477 total views, 2 views today
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन लड़कियों के एक साथ लापता होने की ख़बर सामने आई है. तीनों लड़कियां स्कूल के लिए निकली थीं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है. ना ही लड़कियों के गायब होने के पीछे का कारण समझ में आया है. निघासन कोतवाली (Nighasan Kotwali) में तहरीर देने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है अब यूपी पुलिस के द्वारा इन तीनों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी गई है.
घर से स्कूल के लिए निकली तीनों छात्राएं जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इस संबंध में स्कूल प्रशासन के लोगों और साथी छात्राओं से भी बातचीत की है. तीनों लड़कियों के फोटो भी जारी किए गए हैं, जिनके साथ उनसे संबंधित डिटेल भी हैं. लोगों से लड़कियों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है.
— KHERI POLICE (@kheripolice) October 31, 2021
एसपी विजय ढुल ने निघासन कस्बे के सीओ सुबोध कुमार जायसवाल के नेतृत्व में चार पुलिस की टीम को लगाया है. एसपी भी इस पूरे मामले की खुद ही निगरानी कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि “सूचना मिली थी कि कक्षा 9 की तीन छात्राएं सुबह स्कूल के लिए निकली थीं, जो घर नहीं लौटी, उनके माता-पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है. मैंने पुलिस की टीम को तलाशी में लगाया है. घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच चल रही है.”
*थाना निघासन क्षेत्रान्तर्गत स्कूल से लापता हुई छात्राओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक खीरी की बाइट* pic.twitter.com/GzpH84OIHI
— KHERI POLICE (@kheripolice) October 31, 2021