T20WC 2021: भारतीय टीम का लचर प्रदर्शन जारी, दूसरे मैच में कीवियों ने 8 विकेट से पीटा

0Shares

 460 total views,  2 views today

टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी है। पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड से भी पिट गई। ‘करो या मरो’ मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर भारत का इस टी-20 विश्वकप में आगे का सफर और मुश्किल कर दिया है। इस मैच से पहले ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया वापसी करेगी, मगर कीवी टीम ने विश्व कप में एक बार फिर भारतीय टीम के सपनों को चकनाचूर कर दिया।

सिक्के ने एकबार फिर कप्तान कोहली का साथ नहीं दिया। कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए थे। सूर्यकुमार यादव की जगह खब्बे बल्लेबाज ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली। मैच का दबाव भारत पर साफ़ दिख रहा था क्योंकि भारत ने अपने सबसे अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को पारी की शुरुआत करने भेजा। रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आए और कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर। बल्लेबाजी क्रम में ये बदलाव भारत के लिए घातक साबित हुए और टीम इंडिया ने कीवी गेंदबाजी के आगे सरेंडर कर दिया। ईशान किशन 4 रन बनाकर चलते बने।  लोकेश राहुल भी बड़े शॉट के चक्कर में सीधा फील्डर के हाथ में गेंद थमा बैठे। <span;>एडम मिल्न ने रोहित शर्मा की पहली ही गेंद पर उनका आसान सा कैच टपका दिया। लेकिन रोहित इस जीवनदान का फायदा नहीं उतर सके और 14 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर चलते बने। एकबार फिर सारा जिम्मा कप्तान विराट कोहली के कंधों पर आ गया। विराट धीमी पारी खेल रहे थे। उन्होंने सोढ़ी की गेंद को लाइन के विपरीत झेल गए और मिड ऑन पर ट्रेंट बोल्ट को कैच थमा बैठे। विराट ने 17 गेंदों में 9 रन बनाए। टीम ने 48 रन तक चोटी के चार बल्लेबाजों को खो चुकी थी। और भारतीय कोटे के 10 ओवर से ज्यादा का खेल हो चुका था। दबाव में क्रीज पर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत मौजूद थे। इनके बीच एक छोटी साझेदारी बन ही रही थी कि पंत क्लीन बोल्ड हो गए। वो तो शुक्र है कि पंड्या और रवीन्द्र जडेजा ने कुछ रन बनाए वरना भारतीय टीम 100 के आंकड़े को भी छूती हुई नहीं दिख रही थी। भारत के लिए गनीमत ये रही कि टीम ने पूरे 20 ओवर खेले, जिसमें 110 रन का मामूली सा स्कोर बनाया।

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर 33 गेंदें शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। कीवी बल्लेबाज डायरल मिचेल ने 49 रन बनाए और भारत को मैच से और दूर ले गए। मार्टिन गप्टिल ने 24 और कप्तान केन विलियम्सन ने नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए। बाकी सभी भारतीय गेंदबाजों की झोली खाली ही रही। भारत के लिए इस मैच में हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी की लेकिन उनकी गेंदबाजी भारत के ज्यादा काम न आ सकी।

तकनीकी रूप से भारत अभी भी इस टूर्नामेंट में बना हुआ है। भारत के अगले तीन मुकाबले अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से होने हैं। भारत को नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिए अब अफगानिस्तान की ओर देखना होगा। अगर अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया और भारत ने अपने तीनों मुकाबले अच्छे और बड़े अन्तर से जीत लिए, तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। भारत का अगला मैच 3 नवम्बर को अफगानिस्तान के खिलाफ अबु धाबी में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *