588 total views, 2 views today
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दीपोत्सव की श्रृंखला में आज माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखंड में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति का अनावरण किया गया। जिसका सजीव प्रसारण सूचना विभाग की एलईडी वैन/एलईडी द्वारा जनपद के 05 शिवालयों/शिव मंदिर, जिसमे भवरनाथ मंदिर आजमगढ़, शेरपुर कुटी कोल्हुनाथ जहानागंज, रासेपुर शिव मंदिर तरवा, पातालपुरी शिवधाम अनेई जहानागंज तथा भैरवनाथ मंदिर महाराजगंज पर किया गया।
इसी के साथ ही गुरुकृपा म्यूजिक एकेडमी की टीम द्वारा उक्त 5 शिवालय/शिव मंदिरों पर भजन कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुति की गई।
इसके पश्चात सूचना विभाग में पंजीकृत श्रीमंत सुनीता चंचल लोकगीत एवं बिरहा पार्टी द्वारा भवर नाथ मंदिर भवरनाथ आजमगढ़, श्रीमंत चंद्रशेखर प्रसाद यादव एवं साथी द्वारा शेरपुर कुटी कोल्हुनाथ जहानागंज, श्रीमंत मुन्ना लाल यादव भोजपुरी लोकगीत पार्टी द्वारा रासेपुर शिव मंदिर तरवां, श्रीमंत राजेश लोकगीत एवं बिरहा पार्टी द्वारा पातालपुरी शिवधाम अनेई जहानागंज तथा श्रीमंत मधुर लोकगीत पार्टी द्वारा भैरवनाथ मंदिर महाराजगंज पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र द्वारा उक्त 05 शिव मंदिर/शिवालयों पर चल रहे कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इसी के साथ ही जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार द्वारा भैरवनाथ मंदिर महाराजगंज पर चल रहे कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त सभी 05 शिव मंदिर/शिवालयों पर सफलतापूर्वक सभी कार्यक्रमों का संपन्न कराया गया।