597 total views, 2 views today
आजमगढ़ में आज 17 नवम्बर संस्कृति विभाग उ0प्र0 एवं वन विभाग के संयुक्त सहयोग से जिला प्रशासन आजमगढ़ के सानिध्य में नेशनल बुक ट्रस्ट के रचनात्मक सहयोग से, शुरूआत समिति के माध्यम से 22वां आजमगढ़ पुस्तक मेले का आयोजन शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में किया गया है। उक्त पुस्तक मेले का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार और डीएफओ द्वारा फीता काटकर किया गया।
यह पुस्तक मेला दिनांक 17 नवम्बर से 23 नवम्बर 2021 तक सुबह 10ः00 बजे से 8ः00 बजे तक लगाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें तो मानवता को बचाया जा सकता है, इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आवश्यकताओं को सीमित करना चाहिए, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। उन्होने कहा कि इस पुस्तक मेले के माध्यम से महापुरूषों, विद्वानों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, इतिहास तथा देश-प्रदेश के बारे में अध्ययन कर अपने ज्ञान को विकसित कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं से कहा कि इस पुस्तक मेले के माध्यम से आप सभी अधिक से अधिक क्षेत्रों में बारे में अध्ययन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो आपके आने वाले समय के काफी लाभदायक सिद्ध होगा।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी छात्रों एवं आमजन से अपील किया कि इस पुस्तक मेले में आकर इस पुस्तक मेले का लाभ उठायें एवं इस पुस्तक मेले का सफल बनायें।
इस अवसर पर डीएफओ, प्राचार्य शिब्ली नेशनल पीजी कालेज, प्रधानाचार्य शिब्ली नेशनल इंटर कालेज, सचिव शुरूआत समिति सहित संबंधित अधिकारी, आदि उपस्थित रहें।