यूपी चुनाव के मद्देनजर आजमगढ़ में ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रशिक्षण शुरू

0Shares

 548 total views,  2 views today

आजमगढ़: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। ईवीएम के प्रदर्शन एवं जागरूकता हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तथा प्रत्येक आरओ मुख्यालय/तहसील मुख्यालय एवं ईवीएम प्रदर्शन केन्द्रों के अतिरिक्त मोबाइल वैन के माध्यम से भी प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी गांव/मतदान केन्द्रों पर मोबाइल वैन के माध्यम से ईवीएम एवं वीवी पैट के प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ईवीएम के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रत्येक तहसील के 05 अधिकारियों/कर्मचारियों को एवं वीवी पैट का प्रशिक्षण दिया गया।

कर्मचारियों को कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट तथा वीवीपैट के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा कनेक्शन करके भी बताया गया। कर्मचारियों को डमी उम्मीदवार तथा डमी सिंबल के माध्यम से ईवीएम ऑन करके वोट डालकर दिखाया गया तथा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई। बताया गया कि कनेक्शन करने के बाद वीवी पैट की नाब आन (वर्किंग मोड) में करने के बाद कंट्रोल यूनिट ऑन करेंगे, उसके बाद कंट्रोल यूनिट के बैलट बटन दबाने के बाद बैलट यूनिट पर जिस उम्मीदवार के सामने नीली बटन दबायी जायेगी वीवी पैट पर उसी उम्मीदवार का नाम, चुनाव चिन्ह तथा सीरियल नंबर व सेकंड तक दिखाई देगा, उसके बाद एक लंबी बीप के बाद पर्ची कट के गिर जाएगी और एक वोट पड़ जाएगा। यह प्रक्रिया बार-बार हर मतदाता के लिए द्वारा ही जाएगी।
सभी उपस्थित कर्मचारियों ने स्वयं ईवीएम का कनेक्शन करके वोट डालकर देखा। सभी उपस्थित कर्मचारियों द्वारा स्वयं ईवीएम का कनेक्शन करके वोट डालकर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग किया।
स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने बताया कि सीधे सूर्य तथा हैलोजन आदि की तीव्र रोशनी में वीवीपैट को न रखा जाए।
आयोग द्वारा प्रदर्शन एवं जागरूकता हेतु निर्धारित एसओपी के अनुसार प्रदर्शन के समय ईवीएम में रिकॉर्ड मतों का प्रतिदिन रिकॉर्ड अनुरक्षित किया जाएगा। प्रत्येक वैन में एक रजिस्टर रखा जाएगा, जिसमें ईवीएम एवं वीवी पैट के प्रदर्शन एवं जागरूकता के संबंध में आए हुए मतदाताओं एवं रिकॉर्ड किए गए मतों से संबंधित सूचना अंकित की जाएगी।
इस अवसर पर चकबंदी एसओसी सुरेश जायसवाल/ईवीएम प्रभारी ने भी ट्रेनिंग दिया।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्यालय से लल्लनराम, मिश्रीलाल तथा समस्त तहसील के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Shivam Rai

समकालीन मुद्दों पर लेखन। साहित्य व रंगकर्म से जुड़ाव।

https://www.facebook.com/shivam.rai.355/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *