472 total views, 2 views today
संस्कृति विभाग भारत सरकार द्वारा आजमगढ़ का जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला डिजिटल रिपोजिटरी के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाये जाने के लिए जनपद स्तर पर कमेटी की गयी है, जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सदस्य सचिव/सहायक नोडल अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सदस्य, जिला विकास अधिकारी सदस्य, जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य, उपायुक्त उद्योग सदस्य, डीएफओ सदस्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी सदस्य, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, डॉ0 अरविन्द सिंह लेखक/वरिष्ठ पत्रकार, अभिषेक पंडित रंगकर्मी, पवन सिंह समाज सेवी, एसके दत्ता वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट, विवेक पाण्डेय समाज सेवी शामिल हैं। इसी के साथ ही राष्ट्रीय मिशन कल्चरल मैपिंग के द्वारा मेरा गांव मेरी धरोहर के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ से ग्रामों का चयन किया जाना है, जिसके लिए तहसीलवार कमेटी बनायी गयी है, जिसमें समस्त तहसीलों के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी अध्यक्ष, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी सदस्य एवं समस्त संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी संयोजक बनाये गये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला डिजिटल रिपोजिटरी विभिन्न शीर्षकों के अन्तर्गत तैयार किया जा रहा है, जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित पिपूल एण्ड पर्सनॉलिटी के लिए जिला विकास अधिकारी एवं डॉ0 अरविन्द सिंह लेखक/वरिष्ठ पत्रकार, इवेन्ट एण्ड हैप्पिनेस के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अभिषेक पंडित, लिविंग ट्रेडिसन्स एण्ड आर्ट फार्म्स के लिए उपायुक्त उद्योग एवं एसके दत्ता वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट, हिडेन ट्रेजर्स के अन्तर्गत बिल्ट हेरीटेज के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं डॉ0 अरविन्द सिंह लेखक/वरिष्ठ पत्रकार, पवन सिंह समाज सेवी, एसके दत्ता वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट एवं नेचुरल हेरीटेज के लिए डीएफओ व पवन सिंह समाज सेवी को उक्त शीर्षकों से संबंधित सूचनाओं का संकलन करने के लिए लगाया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त संबंधित अधिकारियों/सदस्यगणों से कहा कि जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाने के लिए संबंधित शीर्षकों के तथ्यों से संबंधित सूचनाओं का संकलन कर फोटोग्राफ सहित 500 शब्दों के राइटअप के साथ निर्धारित टेम्पलेट पर एक सप्ताह के अन्दर जिला सूचना कार्यालय आजमगढ़ में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने आम जन से भी अपील किया कि स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित कोई भी घटना, व्यक्ति, आंदोलन, कल्चर, स्थान, धरोहर, नदी, किला, म्यूजियम, पार्क, झील यदि कोई हो तो उससे संबंधित सूचनाओ कां संकलित कर जिला सूचना कार्यालय, आजमगढ़ में उपलब्ध करा सकता है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्य, डीएफओ जीडी मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार, डीआईओएस एवं बीएसए के प्रतिनिधि, डॉ0 अरविन्द सिंह लेखक/वरिष्ठ पत्रकार, अभिषेक पंडित रंगकर्मी, पवन सिंह समाज सेवी, एसके दत्ता वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट उपस्थित रहे।