486 total views, 2 views today
जिलाधिकारी आजमगढ़ ने नवनिर्मित निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। यह नव निर्मित निर्वाचन कार्यालय पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को नव निर्मित निर्वाचन कार्यालय में दरवाजे के वेन्टीलेशन में सीसा लगाने के निर्देश दिये। उन्होने इक्झास्ट फैन में आवाज आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खिड़की में मास्किटो जाली लगाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने सीढ़ी पर लगे फायर फाइटिंग बाक्स को हटाने तथा सैप्टिक टैंक के मेन होल एवं रैम्प, सीढ़ी को ठीक कराने एवं बाहर नल से आ रहे पानी को रोकने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक सभी कार्यां को पूर्ण करते हुए निर्वाचन कार्यालय को हस्तगत करना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय में दस्तावेजों एवं आवश्यक वस्तुओं के रख रखाव तथा साफ-सफाई व्यवस्था एक सप्ताह के अन्दर सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता आरके त्रिपाठी, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश झा, जूनियर इंजीनियर अजीत यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।