स्कूली बच्चों ने टाइप किया था UP TET का पेपर

0Shares

 764 total views,  2 views today

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का पेपर छापने में हुई मिलीभगत की जांच में हो रहे खुलासे ने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया है। एसटीएफ की ओर से दर्ज कराए मुकदमे से चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि प्रश्नपत्र को अलग-अलग भाषा में टाइप करने के लिए दिल्ली में स्कूल-कॉलेज के छात्रों को अनियमित तरीके से बुलाया गया। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरी में दर्ज कराए गए मुकदमे में लिखा गया है कि सचिव परीक्षा नियामक उत्तर प्रदेश द्वारा जिस आरएसएम फिन सर्व लिमिटेड को 23 लाख पेपर छापने का ठेका 13 करोड़ में दिया गया था। उसके पास पेपर छापने के लिए पर्याप्त संसाधन और ढांचागत सुविधा तक उपलब्ध नहीं थी। छपाई का ठेका मिलने के बाद आरएसएम फिन सर्व लिमिटेड ने प्राइवेट कर्मचारियों की असुरक्षित तरीके से नियुक्ति की और प्रश्नपत्र को अलग-अलग भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत में टाइप करने के लिए दिल्ली में स्कूल-कॉलेज के छात्रों को अनियमित तरीके से बुलाया गया। इस कंपनी का कार्यालय सिक्योरिटी प्रेस के कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है। यह पेपर गोपनीय दस्तावेज था, जिसे टाइपिंग, डिजाइनिंग, प्रूफ रीडिंग आदि के लिए गैर जिम्मेदार स्तरों पर दे दिया गया और इसी के चलते यह पेपर लीक हुआ।

टीईटी का पेपर टाइप करने के लिए जिन तीन छात्रों को बुलाया गया था, वह सभी दिल्ली के रहने वाले हैं और वहीं पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। उर्दू में टाइपिंग के लिए जिस छात्र को बुलाया गया था, वह दिल्ली में ही पढ़ाई कर रहा है, जबकि हिन्दी और संस्कृत में टाइपिंग के लिए बुलाया गया छात्र दिल्ली में ही कोचिंग करता है। अंग्रेजी में टाइपिंग करने वाला छात्र भी दिल्ली में ही कोचिंग कर रहा है। इन तीनों छात्रों से भी एसटीएफ की टीम पूछताछ कर चुकी है। एसटीएफ ने कहा है कि टाइपिंग, डिजाइनिंग, प्रूफ रीडिंग के दौरान सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने की बात कार्यदायी संस्था ने अधिकारियों से कही थी, लेकिन वह जांच में ऐसी कोई फुटेज उपलब्ध नहीं करा सकी है और ऐसी कोई फुटेज नहीं है। एसटीएफ ने अपने मुकदमे में कहा है कि सचिव परीक्षा नियामक उत्तर प्रदेश द्वारा सक्षम संस्था को पेपर प्रिटिंग का कार्य न देकर अवैध तरीके से अनुचित लाभ के लिए अक्षम संस्था को पेपर छापने का कार्य दिया गया। उसके द्वारा अनुभवहीन व्यक्तियों को नियुक्त करते हुए सुरक्षा के मानकों को अनदेखा कर पेपर छपवाया गया। यह दोनों ही इसके लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं, जिनकी वजह से पेपर आउट हो गया।
गौरतलब है कि 28 नवंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा वाले दिन ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इस मामले की जांच में जुटी नोएडा एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय समेत 36 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रदेश में दर्ज सभी मुकदमों की जांच एसटीएफ को मिल चुकी है। एसटीएफ द्वारा लगातार इस मामले में छापेमारी की जा रही है।

Shivam Rai

समकालीन मुद्दों पर लेखन। साहित्य व रंगकर्म से जुड़ाव।

https://www.facebook.com/shivam.rai.355/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *