646 total views, 2 views today
सिद्धपीठ हथियाराम गाजीपुर पहुंचकर उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृद्धाम्बिका के दरबार में मत्था टेककर लगाई हाजिरी। उपमुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चार और वैदिक रीति से शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा का पूजन करते हुए प्रदेश और देश की जनता के मंगलता की प्रार्थना की तथा मठ के पीठाधिपति महामण्डलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति से आशीर्वाद लिया। गाजीपुर आगमन के पश्चात उन्होंने लगभग घण्टे भर मठ परिसर में बिताया। हथियाराम आगमन को उन्होंने एक धार्मिक यात्रा बताया। उनके मठ आगमन से जनपद के राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चा को विराम लग गया। विजयादशमी के अवसर पर हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण हथियाराम का कार्यक्रम निरस्त हो गया था। दर्शन-पूजन सम्पन्न करने के उपरांत वे जखनियां तहसील मुख्यालय पर एक जनसभा को भी सम्बोधित किए तथा कुछ योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करके जिले को सौगात भी दिए। मठ से प्रस्थान करने से पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को कड़े शब्दों में विकास कार्यों की गुणवत्ता से समझौता न करने तथा लोकहित के मुद्दों पर तत्पर रहने की हिदायत दी। उन्होंने मां के दरबार मे पुनः आने का वायदा किया और यह भी कहा कि बिना मां की कृपा के उनका दर्शन सुलभ नहीं हो सकता। गाजीपुर जनपद मुख्यालय से पैंतालीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित हथियाराम मठ आठ सौ वर्षों की सुदीर्घ परंपरा का प्रतिनिधित्व करने वाला धार्मिक स्थल ही नहीं वरन पूरे पूर्वांचल की लोकआस्था और प्रेरणा का केंद्र है। देश भर में आज जिस स्वतन्त्रता आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृतमहोत्सव मनाया जा रहा है उस महाअभियान की पीठिका तैयार करने में भी जूना अखाड़ा और सिद्धपीठ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहां अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद कुछ दिनों तक मठ में ठहरे थे और स्वातन्त्र्य आंदोलन की गतिविधियों को संचालित किया था। मठ के वर्तमान पीठाधीश्वर भगवत भजन के साथ ही जनसरोकारों से जुड़कर देश और समाज की हितचिन्ता में रत रहते हैं। क्षेत्र का विकास और लोकमंगल ही सिद्धपीठ का अभीष्ट है। पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम में बदलाव होने के कारण उपमुख्यमंत्री अंधऊ हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा अपरान्ह 2 बजे के आस पास मठ पर पहुंचे। उनके साथ जनपद के जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से सदर विधायक और मंत्री संगीता बलवंत, मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय, जमानियां विधायक सुनीता सिंह, गाजीपुर की चेयरमैन सपना सिंह, सैदपुर विधायक सुभाष पासी उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री ने जनता का अभिवादन करते हुए विलम्ब से पहुंचने पर खेद व्यक्त किया। वैदिक विद्वानों के अलावा मठ के शिष्यों और अनुयायियों में प्रमुख रूप से डॉ. सन्तोष सिंह यादव, सर्वेश पांडेय, अशोक चौहान, पारसनाथ राय, डॉ नागेंद्र सिंह, जिला प्रचारक कमलेश, सहविभाग कार्यवाह जौनपुर आनंद कुमार मिश्र, अंकित जायसवाल तथा विद्यार्थीपरिषद के रत्नेश आदि उपस्थित थे।
It is keramin крем extremely steady, has a lengthy life span, as well as is taken into consideration risk-free when made use of as routed.