आज फिर एक नई शुरुआत करते हैं

0Shares

चलो आज फिर एक नई शुरुआत करते हैं
देर हो चुकी है बहुत
पर आज से ही कल का आगाज करते हैं

मिलो पीछे ठहरने वाले
आज आगे निकल चुके हैं
जो पुछा करते थे किताबों के सवाल …… कभी मुझसे
आज वो नवाब बने फिरते हैं
देर हो चुकी है बहुत
पर आज से ही कल का आगाज करते हैं

सपना बुलंदियो को छूने का ….. कभी रहा ही नहीं
मुझे तो ज़मीन की गोद में ठहरना था
चलना था मिलो दूर तक मुझे
करना था बहुत कुछ सफर में ……
पर पैसे कमाने की दौड में
ये कहाँ आ गये हम

देर बहुत हो चुकी है
पर आज से ही कल का आगाज करते हैं हम

भटके हुये को रस्ता दिखाना चाहते थे पर
समाज के जन्जाल मे खुद ही फंस गये हम
रितियों की बेडियो मे कुछ ऐसे बँध गये हम
खुद के उम्मीदों का गला घोटत रहे हम

एहसास है मुझे
देर बहुत हो चुकी है
पर आज से कल का आगाज करते हैं

-रंजना यादव (बलिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *