
आज़मगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन 2022 हेतु विक्रांत सिंह ‘रिशु’ ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। बताते चलें कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रांत सिंह रिशू जो भाजपा के एमएलसी यशंवत सिंह के बेटे हैं। उन्होंने आज आजमगढ़-मऊ, एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर जिले की सियासी पारा बढ़ा दिया हैं। भाजपा ने यहां से फूलपुर के पूर्व विधायक अरूणकांत यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि पिता जी के राजनीति (भाजपा) में होने से पार्टी उन्हें टिकट नहीं दे रही है। जब जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए टिकट मांगा तो मुझे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने से रोका गया। जबकि मैं जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में दस हजार वोटों से जीत हासिल कर जिला पंचायत सदस्य चुना गया था। इसके बावजूद मुझे रोका गया। एमएलसी के चुनाव में भी मुझे पिता जी की वजह से टिकट नहीं दिया गया। ऐसे में मुझे स्वयं अपना राजनैतिक रास्ता बनाने के लिए निर्दलीय ही चुनाव लड़कर विजय हासिल करने का मन बना लिया है। मैंने आजमगढ़- मऊ दोनों जिलों में जनसेवा किया है, जिसके दम इस चुनाव में जीत जरूर मिलेगी।
