1,241 total views, 2 views today
महर्षि दुर्वासा की सरजमीं जनपद आज़मगढ़ के अहिरौला थानान्तर्गत ग्राम-नरसिंहपुर, पोस्ट-भीमलपट्टी निवासी घनश्याम सोनी के पुत्र रमेशचन्द्र सोनी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि एक समान्य परिवार में जन्मे रमेशचन्द्र सोनी की प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के समीपस्थ श्री शंकर इण्टर कॉलेज गहजी से हुई थी। जहाँ से उन्होंने वर्ष 2011 में हाईस्कूल और वर्ष 2013 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद प्रस्थान किया। रमेशचन्द्र सोनी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2016 में स्नातक व वर्ष 2018 में परास्नातक की परीक्षा पास किया। सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और लगन से रमेशचन्द्र सोनी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की सेवा पाई है।
वर्तमान में वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ आशुतोष पार्थेश्वर के निर्देशन में हिन्दी विभाग में शोधरत हैं। रमेशचन्द्र सोनी अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और परिजनों को देते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके गाँव-क्षेत्र और शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।