माँ शारदा शक्ति पीठ मैहर के पीठासीन ने किया माँ की मूर्ति का अनावरण

0Shares
  • माँ शारदा शिक्षण संस्थान शंभूपुर गहजी के परिसर में हुई प्राण प्रतिष्ठत मूर्ति की पुनर्स्थापना
  • हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भण्डारा प्रसाद

महर्षि दुर्वासा धाम के महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन मौनी बाबा के आशीष से संचालित माँ शारदा पीजी कॉलेज शंभूपुर, गहजी-आज़मगढ़ के परिसर में जगत जननी माँ शारदा की प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति की पुनःस्थापना माँ शारदा शक्ति पीठ के पीठासीन श्री श्री 1008 श्री देवी प्रसाद जी महाराज एवं श्री पवन जी महाराज (दाऊ सरकार) के कर-कमलों से बीते सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित श्री चंडी पाठ एवं विशाल भण्डारा में हजारों श्रद्धालु भक्तगण सम्मिलित हुए।


मूर्ति अनावरण के मौके पर श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए पीठासीन श्री श्री 1008 श्री देवी प्रसाद जी महाराज ने कहा कि माँ की शरण में जाने मात्र से ही व्यक्ति का कल्याण होने लगता है। घर को ही मंदिर बनाकर पूजा कीजिए और सत्य की राह चलिए क्योंकि यही ज्ञान और विज्ञान है। उन्होंने कहा कि हम वेद, रामायण को पढ़ते हैं लेकिन उनका अनुसरण नहीं करते है तथा अपने आचरण के निर्माण के प्रति गंभीर नहीं है। बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त मानव जीवन के उद्देश्य को हम नहीं जान पा रहे है। हम अपना पूरा समय गृहस्थ जीवन में दे देते हैं जबकि हमें आत्मशक्ति को जागृत करने के लिए भी समय निकालना चाहिए। संत चरित्र के बारे में प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहाकि सांसारिकता से जिसका अंत हो, वही संत है।


माँ शारदा की प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति की पुनः स्थापना हेतु सात दिवसीय श्री चंडी पाठ के समापन पर पूर्णाहुति कार्यक्रम के दौरान मैहर पीठ के प्रधान पुजारी पवन जी महाराज (दाऊ सरकार) ने प्रभु को स्मरण कर स्वयं का कल्याण करने की लोगों को प्रेरणा दी। उन्होंने आगे कहा कि आयोजक फौजदार सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देते हुए सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में नई चेतना पैदा की है। आयोजक फौजदार सिंह ने मैहर पीठासीन श्री श्री 1008 श्री देवी प्रसाद जी महाराज व प्रधान पुजारी दाऊ सरकार जी को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत करते हुए कहाकि चमत्कारी सिद्धियों के स्वामी श्री देवी प्रसाद जी महाराज अपने सिद्धियों द्वारा सदैव जनकल्याण में लगे रहते है। विद्यालय के निदेशक संजय सिंह व प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह ने आए हुए संतों एवं अतिथिगण को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रतिमा अनावरण के बाद विशाल भंडारा कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। संचालन अवधराज यादव व दिवाकर सिंह एडवोकेट ने किया।


इस मौके पर श्री श्री 1008 श्री रामकृष्ण दास जी महाराज, प्रख्यात शिक्षा विद बजरंग त्रिपाठी, खडग बहादुर सिंह, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू, सहजानंद राय, एम्स के चिकित्सक डाक्टर संजय राय, संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह, डा अशोक श्रीवास्तव, प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी, रवि श्रीवास्तव, मुन्ना बाबा, डॉ प्रमोद कुमार मिश्र, रवि प्रकाश मौर्य, शिवदास सिंह,
पं.सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन, राममिलन सिंह, मुसाफिर सिंह, महेन्द्र सिंह, संजय पांडेय, हरिद्वार सिंह, हाकिम बाबा, अशोक पाठक समेत अनेकों संभ्रांत लोग और हजारों श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

-पं.सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *