आज़मगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद व सपा नेता स्व0 बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनन्द को अपना प्रत्याशी बनाया है।
सुशील बसपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्वांचल के दिग्गज नेता रहे बलिहारी बाबू के बेटे हैं। हालांकि, बलिहारी बाबू ने जीवन के अंतिम दिनों में साइकिल की सवारी कर ली थी। अखिलेश यादव के इस निर्णय के साथ जहाँ सपा ब्रिगेड चुनावी तैयारी में डट गए हैं, तो भाजपाई अब भी अपने महारथी का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि अभी तक भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपना नामांकन कर दिया है। इस तरह से डिम्पल यादव के नाम पर चल रही चर्चा पर आज विराम लग गया।
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव में दलित चेहरे पर बड़ा दांव लगा दिया है। बता दें बलिहारी बाबू लंबे समय तक बामसेफ और फिर बसपा के साथ रहे थे, लेकिन कोरोना काल में उनका निधन हो गया था।
