कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज (मंगलवार को) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज सत्ता में नफरत को बोलबाला है, उसको बदलना चाहती हूं. इसे महिलाएं बदल सकती हैं. अगर देश को जातिवाद और धर्म की राजनीति से निकाल कर समता की राजनीति की ओर ले जाना है तो महिलाओं को आगे आना पड़ेगा.

प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज हमारी पहली प्रतिज्ञा में तय किया गया है कि यूपी के आने वाले विधान चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी. प्रियंका ने आगे कहा कि उनका बस चलता तो वह 40 की जगह 50 फीसदी टिकट महिलाओं को देतीं.
आजाद भारत में यह पहली बार किसी पार्टी ने महिलाओं के लिए किया इतना बड़ा ऐलान.
प्रियंका गांधी ने कहा कि वह महिलाओं से अनुरोध करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आएं. उन्होंने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया.
15 तारीख तक महिलाएं कर सकती हैं आवेदन
हमने हर विधानसभा के लिए आवेदन मांगे हैं. अगले महीने की 15 तारीख तक खुला है. जो चुनाव लड़ना चाहता है आवेदन करे। हम उन्हें राजनीति में मौका देंगे. ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आगे आएं.
प्रियंका की कुछ बातें
प्रियंका ने कहा कि जब सीतापुर में मुझे महिला पुलिसकर्मियों ने घेर लिया, तो दो महिला पुलिसकर्मी मुझे सीतापुर के PAC गेस्ट हाउस लेकर गई थीं. यह फैसला उनके लिए भी है. कांग्रेस महासिचव प्रियंका ने आगे कहा कि देश को धर्म की राजनीति से निकलना है और आगे ले जाना है और महिलाओं को खुद ये काम करना पड़ेगा.
यूपी की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी तो राष्ट्रीय तौर पर भी बढ़ेगी. मैं इस वक्त यूपी की इंचार्ज हूं. जो महिलाएं हैं वो एकजुट होकर एक फोर्स नहीं बन रही हैं. उनको भी जातियों में बांटा जा रहा है. सोच ये है कि महिलाओं को जाति और प्रदेश से ऊपर उठकर एक साथ लड़ना है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं उनके लिए लड़ रही हूं जिनकी आवाज को आज यूपी में दबाया जा रहा है. यूपी में शोषितों की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है। हमारी लड़ाई बदलाव के लिए है.
प्रियंका गांधी के महिला आरक्षण के घोषणा से कांग्रेस को 100 से ज्यादा संख्या में महिला उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव का टिकट देना होगा.
