प्रियंका गांधी का यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर छात्राओं को स्मार्ट फोन व इलेक्ट्रानिक स्कूटी देने का वादा

0Shares

 1,192 total views,  2 views today

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश इकाई की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने राज्य में  कांग्रेस की सरकार आने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया.

May be an image of 3 people, people sitting and people standing

महिलाओं को आकर्षित करने और वोट हासिल करने के लिए यह कांग्रेस का एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा की थी.

उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा, ‘मैं कुछ छात्राओं से मिली, उन्होंने कहा कि उन्हें पढ़ाई और सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा पत्र समिति की सहमति से, इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक पास करने वाली छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का यूपी कांग्रेस ने आज फैसला किया.’

महिला पुलिसकर्मियों पर जांच के आदेश पर प्रियंका गांधी बोलीं- तस्वीर लेना गुनाह तो इसकी सजा मुझे मिले
May be an image of 9 people, people standing and outdoors

प्रियंका गांधी के साथ कल ही यूपी पुलिस की महिला सिपाहियों ने भी सेल्फी ली थी जिसके बाद उन महिला सिपाहियों पर जांच बैठा दी गई. इस पर प्रियंका गांधी का कहना है कि – ‘योगी जी को इस तस्वीर से इतना डर क्यों है? खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं। अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता।’

Shivam Rai

समकालीन मुद्दों पर लेखन। साहित्य व रंगकर्म से जुड़ाव।

https://www.facebook.com/shivam.rai.355/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *