482 total views, 2 views today
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले दिनों इंग्लैंड के दौरे पर थी। कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को उन्हीं की मांद में पटखनी दी। पांचवें टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी, लेकिन पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय खेमे में कोरोना के मामले सामने आए जिसके कारण पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच अनिश्चितकाल के लिए मुल्तवी कर दिया गया था। लेकिन अब उस टेस्ट मैच की तारीख आ गई है। उस सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच अगले साल जुलाई में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2022 में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने इंग्लैंड जाना है। सीमित ओवरों की सीरीज खेलने से पहले भारतीय टीम ये आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। पांचवें टेस्ट के रद्द होने के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को 40 मिलियन पाउन्ड का नुकसान हुआ है। इसमें 30 मिलियन पाउन्ड प्रसारण से तो वहीं 10 मिलियन पाउन्ड टिकटों की बिक्री से हुआ है। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई), ईसीबी की मदद करने के लिए इस मैच के लिए राजी हो गया है।
भारत को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2022 में 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत को 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है, जिसके बाद सीमित ओवरों की सीरीज शुरू होगी। भारत को 7, 9 और 10 जुलाई को टी-20 मुकाबले तो 12, 14 और 17 जुलाई को एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं। टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत ने इस साल इंग्लैंड में शानदार खेल दिखाते हुए लॉर्ड्स और ओवल के मैदान पर इंग्लैंड पर जीत दर्ज की थी, हालांकि लीड्स टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना भी करना पड़ा था, जबकि नाटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था।