567 total views, 2 views today
दो दिवसीय दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को आजमगढ़ पहुंचीं। उन्होंने यहां ODOP (वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट) हुनर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित निजामाबाद की विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पाटरी उत्पाद और मुबारकपुर की रेशमी साड़ी को देखा और हस्तशिल्पियो के हुनर की तारीफ की.
कलेक्ट्रेट परिसर में 17 स्टॉल लगाए गए हैं. सभी स्टालों पर जाकर राज्यपाल ने उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली और उनको सराहा.
निर्धारित कार्यक्रम
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण कर, स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक कर एवं वित्तीय मदद दी.
राज्यपाल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर कलेक्ट्रेट सभागार व आजमगढ़ जिला कारागार गई. इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस गई। दो नवंबर को कृषि विश्वविद्यालय कोटवां में प्रगतिशील किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम चक्रपानपुर में आगमन होगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुबह 11:10 पर पुलिस लाइन के हेलीपैड से मऊ के लिए प्रस्थान करेंगी. जिले में विश्वविद्यालय निर्माण होने की संभावना है, ऐसे में राज्यपाल का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.