866 total views, 2 views today
केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह आज (शनिवार 13 नवंबर) बतौर मुख्य अतिथि आजमगढ़ पहुँच रहे हैं। इससे पहले राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए आजमगढ़ डीएम द्वारा पीडब्ल्यूडी से 40 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा गया है। हालांकि, आजमगढ़ डीएम द्वारा मुख्य अभियंता को लिखे पत्र में इसे ‘परिवहन’ मद का नाम दिया है। बिना मद के इस राशि को देने में पहले पीडब्ल्यूडी के अभियंता असमंजस की स्थिति में रहे। बाद में उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के बाद आकस्मिक निधि से रकम जारी कर दी गई।
आजमगढ़ में राज्य विवि का शिलान्यास आज शनिवार 13 नवंबर को होना है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। आजमगढ़ के डीएम राजेश कुमार ने कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा कि कार्यक्रम में आजगमढ़ के अलावा अन्य जिलों से भी परिवहन के लिए बसों की व्यवस्था की जानी है।
इस अनोखी डिमांड की खबर सामने आने पर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि ‘पीडब्ल्यूडी से 40 लाख की व्यवस्था करने के बाबत डीएम के पत्र कुछ पत्रकारों से जानकारी मिली। इस मामले में विभाग से रिपोर्ट मंगाने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।’
आपको बता चलें कि आजमगढ़ पीडब्ल्यू विभाग में यह अनोखी डिमांड पूर्वांचल में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिले में राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए डीएम की ओर से 40 लाख रुपये का इंतजाम करने के पत्र से पीडब्ल्यू के कर्मचारी हतप्रभ हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि परिवहन मद के लिए धनराशि की व्यवस्था करने का उनके यहां कोई प्रावधान है ही नहीं। इस तरह की कोई भी डिमांड इससे पहले कभी किसी जिले में की भी नहीं गई। इस बारे में पीडब्ल्यूडी मुख्यालय और शासन से स्थानीय विभागीय अधिकारियों ने बात की। आजमगढ़ के पीडब्ल्यूडी के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त करने के बाद आकस्मिक निधि कोटे से इस राशि को दे दिया गया है। उसके बाद यह डिमांड चर्चा का विषय बना हुआ है।