इटावा: नमकीन लेने के लिए घर से निकली नाबालिग लड़की नाले में मृत मिली

0Shares

 462 total views,  2 views today

इटावा में एक 15 वर्षीय लापता नाबालिग लड़की का शव नाले में मिला है. वह 9वीं क्लास की छात्रा थी. वह बुधवार को दोपहर एक बजे के करीबन अपने घर से नमकीन लेने के लिए निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने ढूंढने का प्रयास किया  जब कहीं पता नहीं चला तो इस बाबत पुलिस में  शिकायत की. अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस लगातार उन्हें भटकाती  रही.

मृतक लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी 9वीं की छात्रा थी. उन्होंने कहा, ‘वह बुधवार को दोपहर के 1:00 बजे नमकीन लेने के लिए दुकान पर गई थी. उसके बाद वापस नही लौटी. उसी दिन इसकी सूचना शाम को पुलिस को देने गए थे फिर भी कोई नहीं आया. गुरुवार को फिर पुलिस के पास गए, फिर भी कोई पुलिस का आदमी नहीं आया. मेरी बेटी मोबाइल से कोई मतलब नहीं रखती थी. हमारे चार बच्चे हैं. दूसरे नंबर की बेटी थी. सभी बच्चे पढ़ते हैं और इनके पापा मजदूरी का काम करते हैं. पुलिस ने किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया. मेरी बेटी को नहीं बचा पाए.’

शुक्रवार शाम नाबालिग लड़की का शव नाले में पड़ा मिला है. लड़की के गले में नायलॉन की रस्सी बंधी मिली है. परिजनों ने लड़की की शिनाख्त के बाद पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी एक भी न सुनी  और न ही छान-बिन की और अब लड़की मृत नाले में पड़ी मिली.

एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों ने कुछ संदिग्ध नाम बताए हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.
उस नाबालिग लड़की की हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Shivam Rai

समकालीन मुद्दों पर लेखन। साहित्य व रंगकर्म से जुड़ाव।

https://www.facebook.com/shivam.rai.355/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *