मणिपुर (Manipur) में असम रायफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर उग्रवादियों के हमले की खबर है. यह हमला मणिपुर के चुराचांदपुर के सेहकेन गांव के पास किया गया. इस हमले में कई जवानों का हताहत होने की आश
मणिपुर में असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर के काफिले पर उग्रवादियों ने हमला किया. काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे. आतंकी हमले में सीओ, क्विक एक्शन टीम के तीन जवान और सीओ के परिवार के दो सदस्यों की मौत की खबर है.
ताज़ा खबर के मुताबिक़ अभी तक कुल 7 लोगों की मौत हो गई है.
