483 total views, 2 views today
CDS बिपिन रावत हेलिकॉप्टर हादसे में कुनूर के कलेक्टर ने 14 में से बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोग की मौत की पुष्टि कर दी है.
भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकाप्टर क्रैश हादसे के वक्त जनरल बिपिन रावत के साथ मौजूद थीं. वो उनके साथ एक औपचारिक दौरे पर थीं. CDS की पत्नी होने के नाते उनका भी एक अहम पद होता है और ज्यादातर दौरों पर वो भी उनके साथ जाती हैं.
भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) की अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही वो सेना के जवानों के परिवार और डिपेन्डेन्ट के वेलफेयर के लिए काम करती हैं. डिफेंस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के मुख्यालय में ही एक वेलफेयर संगठन है.
मधुलिका रावत कई वेलफेयर कार्यक्रमों और अभियानों का हिस्सा रही हैं वो वीर नारियों (सेना की विधवाओं) और विकलांग बच्चों की मदद करती रही हैं. आज हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में उनकी मौत की पुष्टि हो गई है.
एयर फोर्स ने हादसे की जांच का आदेश दिया है.