876 total views, 2 views today
बंगलुरु के एम्. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टीम इंडिया में तीसरे दिन ही डे-नाईट टेस्ट में श्रीलंका को 238 के विशाल अंतर से हरा कर दो टेस्ट की सीरीज़ में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. मुझे ये ‘क्लीन स्वीप’ शब्द अच्छे और शिष्ट लगते हैं न कि ‘सूपड़ा साफ’ करना. मैच भले इंडिया ने बड़े अंतर से जीता है लेकिन मोहाली टेस्ट की भांति इसे एकतरफा नहीं कहा जा सकता. श्रीलंकाई बॉलर्स ने इंडिया के दोनों इनिंग्स में 19 विकेट लिए. पहली इनिंग में तो पहले ही दिन श्रीलंका ने टीम इंडिया को 252 पर रेस्ट्रिक कर दिया था. अगर श्रेयस अय्यर के 92 और ऋषभ पंत के ताबड़तोड़ 39 रन की इनिंग न होती तो इंडिया को बहुत मुश्किल पेश आती. दूसरी इनिंग में ऋषभ की रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिफ्टी का ज़िक्र बहुत ज़रूरी है. ज्ञातव्य है कि ऋषभ ने सिर्फ 28 बॉल पर 50 रन ठोक कर कपिल देव का 29 बॉल पर बनाया रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 1982 में कराची टेस्ट में बनाया था. उनकी मौजूदगी अब टेस्ट क्रिकेट को भी मज़ेदार बना रही है. वो जब तक बैट के साथ क्रीज़ पर रहते हैं एंटरटेन करते हैं. विकेट के पीछे भी उनकी भूमिका पहले से बेहतर हो गयी है. जब वो क्रीज़ पर नहीं होते तो अपने सीनियर्स के पीछे बैठ कर उनसे ज्ञान हासिल करते हुए देखे जाते हैं. उन्हें मैन ऑफ़ सीरीज़ चुना गया तो ये बिलकुल ठीक है. मोहाली टेस्ट में की एकमात्र इनिंग में उनके 96 रन लम्बे वक़्त तक भुलाये नहीं जा सकते.
हालांकि किसी भी बैट्समैन की कभी भी वापसी हो सकती है मगर हाल फिलहाल अब ये पक्का हो चुका है कि श्रेयस अय्यर ने चेतेश्वर पुजारा की जगह ले ली है. पहली इनिंग में उन्होंने इनिंग सेविंग 92 के बाद दूसरी इनिंग (309/9) में सबसे ज़्यादा और महत्वपूर्ण 67 रन बनाये. इसी वज़ह से उन्हें मैन ऑफ़ मैच दि मैच घोषित किया गया. इंडियन बॉलिंग का तो श्रीलंका के पास जवाब ही नहीं रहा. पहली इनिंग में इंडिया को जल्दी समेट कर लगा था इस मैच में उन्हें एडवांटेज मिल गया है. लेकिन उनके बैट्समैन को बुमराह ने 24 रन 5 विकेट लेकर गच्चा दे कर 109 पर समेट दिया. मो. शामी और अश्विन ने दो दो विकेट लेकर अच्छा साथ दिया. इस तरह इंडिया को 143 रन की महत्वपूर्ण इनिंग लीड मिल गयी. अगर श्रेयस के कंट्रीब्यूशन को माइनस कर दें तो इंडिया की दूसरी इनिंग (303/9) बहुत प्रभावशाली नहीं रही. लेकिन पहली इनिंग की लीड को मिला कर इंडिया ने कुल 447 बना कर जीतने की भारी चुनौती दे डाली. इस दबाव को श्रीलंकाई बैट्समैन झेल नहीं पाए. उनकी इनिंग सिर्फ 208 पर सिमट गयी. सिर्फ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (107) और कुशल मेंडिस (54) फाइट करते दिखे. उन्होंने दूसरे विकेट की साझेदारी में 97 रन भी बनाये. मैं यहाँ कमज़ोर श्रीलंकाई बैटिंग के स्थान पर इंडियन बॉलर्स को ज़्यादा भाव दूंगा. बुमराह और अश्विन ने बहुत अच्छी बॉलिंग की. वे वर्ल्ड क्लास बॉलर्स हैं. इस इनिंग में उन्होंने क्रमशः 3 और 4 विकेट लिए. 2 विकेट लेकर अक्षर पटेल ने भी अच्छा साथ दिया. मुझे ऐसा लगता है अक्षर शीघ्र ही टीम का अटूट हिस्सा हो जाएंगे.
अब लम्बे समय तक प्लेयर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं देखा जाएगा. 26 मार्च से अगले दो महीने तक में आईपीएल में उन्हें एक्शन में देखें. ( लेखक की fb वॉल से साभार)
– वीर विनोद छाबड़ा