438 total views, 2 views today
आज़मगढ़ में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला महिला चिकित्सालय में बनाये गए बूथ का जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित नवजात बच्चों को पल्स पोलियो की दवा भी पिलायी गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जनपद में स्थायी बूथ एवं ट्रांजिस्ट बूथ के माध्यम से 0 से 5 वर्ष तक के चिन्हित बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। आज पोलियो की दवा पिलाये जाने से छूटे बच्चों को अभियान के तहत दिनांक 21 मार्च से 25 मार्च तक घर-घर जाकर हमारी टीमों के द्वारा पल्स पोलियो की दवा पिलायी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपील किया कि हमारी जो भी टीम घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएगी, उनका सभी लोग सहयोग करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय आजमगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर सीएमओ डॉ0आई एन तिवारी, अपर सीएमओ डॉ0 संजय, जिला अस्पताल के एसआईसी, सीएमएस महिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।