3,348 total views, 2 views today
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त / डीआईजी आईपीएस सुभाष चंद्र दूबे अपने दरियादिली और बेहतरीन पुलिसिंग के लिये जाने जाते है। वैसे तो उनके दरियादिली के अनेकों उदाहरण है लेकिन ये कहानी है लगभग 3 माह पहले की जब डीआईजी अपने हमराही पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत घाटों पर पैदल गश्त कर रहे थे की अचानक भदैनी घाट पर पानी टंकी के पास पोल लाइट के नीचे बैठ कर पढ़ाई लिखाई करते एक बच्चे को देखकर डीआईजी रूक गये।और जब बच्चे के पास गये तो वहाँ एक weight मशीन रखी थी साथ में एक तख्ती पर लिखा था ” 5 रुपये में वजन कराये, भिक्षा ना देकर स्वावलम्बी बनाये ” इसको देखकर डीआईजी काफ़ी प्रभावित हुवे और बच्चे की पढ़ने की लगन को देखकर अपने आप को रोक ना पाए और उन्होंने बच्चे से बातचीत की।
इस क्रम में पता चला की बच्चे का नाम सोनू है और घर की आर्थिक तंगी के चलते वो यहाँ घाट पर बैठ कर पढ़ता है और जों लोग वजन कराके कुछ पैसे दे देते है उनसे वो अपने घर के खर्चे में सहयोग करता है ताकि अपने घर को चलाने में मदद कर सके। बातचीत में आगे पता चला की सोनू को क्लास 6 में एडमिशन लेना है लेकिन घर की आर्थिक तंगी के कारण वो पढ़ नहीं सकता। बच्चे के पढ़ाई के प्रति दृढ संकल्प और उसके पढ़ाई के प्रति लगन व परिवार के प्रति समर्पण को देखकर डीआईजी काफ़ी प्रभावित हुए और उन्होंने सोनू से वादा किया की वो उसका एडमिशन कराएँगे और उसके पढ़ने लिखने का सारा बंदोबस्त भी करेंगें। कहीं ना कहीं सोनू ने डीआईजी सुभाष चंद्र दूबे को अंदर तक प्रभावित किया था।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी होने के नाते अनेकों प्रकार की जिम्मेदारी व पुलिस की रेस्टलेस ड्यूटी के बाद भी डीआईजी अपना वादा नहीं भूले और उन्होंने सोनू का एडमिशन भदैनी स्थित आदर्श विद्यालय में कराया और आज दिनांक 23 जून 2022 को आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य और विद्यालय के टीचर को सोनू के साथ अपने कार्यालय में बुलाकर वर्ष 2022-23 के सत्र की पूरी फीस स्वयं भरी और क्लास 6 की सारी किताबें और पठन पाठन के सारी आवश्यक वस्तुओं जैसे स्कूल बैग इत्यादि को सोनू को डीआईजी द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा की सोनू जहाँ तक पढ़ना चाहेगा मै अपने खर्चे पर सोनू को पढ़ाऊंगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा डीआईजी सुभाष चंद्र दूबे जी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विद्यालय में विजिट हेतु आमंत्रित भी किया गया।