जनहित इंडिया की खबर का असर, डीएम की जाँच में दोषी मिले डीआईओएस

0Shares

 1,964 total views,  2 views today

आज़मगढ़ में विगत 23 जनवरी को हुई टीईटी परीक्षा में नकल करवाने वाली गैंग का मास्टरमाइंड आखिर डीआईओएस आज़मगढ़ जनाब वीके शर्मा ही निकले है, यह जनहित इंडिया की खबर का असर था।

बताते चलें कि इस खबर की तह तक पड़ताल करके जनहित इंडिया ने 26 जनवरी 2022 को ‘ कप्तान साहब! आज़मगढ़ के डीआईओएस निर्दोष कैसे हैं?’ शीर्षक से अपने पोर्टल janhitindia.in पर खबर प्रकाशित करते हुए उसे अपने ट्विटर, फेसबुक और कू एप्प पर शेयर किया था। जिसे शासन व प्रशासन के उच्चपदस्थ अधिकारियों ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए एडीएम से जाँच करवाया और उस जाँच में उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया दोषी पाया। इसके बाद आज़मगढ़ में भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके शिक्षाजगत के कलंक डीआईओएस को निलंबित कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की अनुमति हेतु निर्वाचन आयुक्त व उच्चाधिकारियों को लिख दिया है। अब उक्त डीआईओएस के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करके उसे अतिशीघ्र सलाखों के पीछे भेज दिया जाना चाहिए।

इसके साथ ही इस घिनौने खेल में सम्मिलित बाबू धर्मेंद्र राय उर्फ बबलू राय आज़मगढ़ डीआईओएस ऑफिस के सर्वेसर्वा है। जो सांठ-गांठ करके खुद घूस देकर शिक्षा विभाग में नौकरी पाया है। इसके बाद घूसखोरी ही अपना पेशा बना लिया है। बबलू राय ने पूरे जिले के शिक्षा माफियाओं के मानकविहीन विद्यालयों को परिषद एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में केन्द्र बनाकर खूब मोटी रकम गाँठी और जिला विद्यालय निरीक्षक आज़मगढ़ की झोली भरी है। बबलू राय नेअपनी अर्धांगिनी की भी शहर के एक बड़े नामचीन विद्यालय में फर्जी नियुक्ति भी करवाया हुआ है

क्रॉस बेली स्कूल के प्रबन्धक सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय और उसके महान भ्रष्टाचारी पिता व समाज कल्याण विभाग के बाबू सुनील कुमार राय के भी अवैध परिसंपत्तियों की सतर्कता विभाग से जाँच करवाकर उसे भी जेलेश्वर कर देना चाहिए क्योंकि वह इन दिनों अपने ड्यूटी पर नहीं बल्कि जेल में बंद अपने पुत्र व अन्य आरोपियों की मदद के फ़िराक़ में प्रायः जेल के समाने या फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के इर्द-गिर्द देखा जा रहा है। जो मौका मिलते ही अपने धनबल के नाजायज प्रभाव का इस्तेमाल करके केस को प्रभावित कर सकता है। इसलिए पुलिस व प्रशासन को उसकी गति विधियों पर भी पैनी नजर बनाये रखनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि जनपद के तमाम बुद्धिजीवियों ने इस भ्रष्ट डीआईओएस के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी आज़मगढ़ की सराहना करते हुए जनहित इंडिया के खबर की भी प्रशंसा किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें- https://janhitindia.in/?p=856

-एम. सांकृत्यायन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *