धर्म नही बदला तो जान से धोना पड़ेगा हाथ !

0Shares

 452 total views,  2 views today

News Time Nation :जबरन हो रहे धर्म परिवर्तन को रोकन के लिए सरकार ने कई कदम उठाए… कानून भी बना दिया गया लेकिन ये कानून हकीकत के जमीन पर फेल हो रहा है.

दूर दराज के इलाको में लोग रुपया, दबंगई और असलहे के बल पर लगातार धर्म बदलवा हो रहे हैं… गरीब और मजबूर के हौसले और धर्म के प्रति उसकी आस्था दबंगई और डर के आगे दम तोड़ रही है… लेकिन इन गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं… जिसका सीधा फायदा धर्म परिवर्तन करवाने में लगे हुए जालसाजों के हो रहा है…
तस्वीरों में कागज लेकर खड़ी इस महिला का नाम लीलावती मौर्या है… लीलावती हिंदू धर्म की मानने वाली है लेकिन गांव का ही दबंग उनपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है… और ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है…
News Time Nation : दरअसल ये मामला गोंडा जिले के तरबगंज थाना इलाके के ग्रामसभा सिंगहाचंदा के मजरा लालमनि पुरवा का है… जहां रहने वाली लीलवती का आरोप है कि गांव के ही दबंग पारसनाथ और राममूरत उसपर हिंदू धर्म छोड़ कर बौध्द धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं… और धर्म परिवर्तन ना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं… लीलावती के मुताबिक दबंग पिछले कई सालों से इसी तरह उनपर दबाव बना रहे हैं जिससे उनके पति सुरेश को सदमा लग गया और उसकी मौत हो गई… लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती जब कभी भी लीलावती मंदिर में पूजा करने जाती है तो दबंग उनका रास्ता रोकर भगवान को गालियां देते हैं… जिसकी तस्दीक खुद लीलावती कर रही है.


News Time Nation : अब आप सोच रहे होंगे कि इतना सबकुछ होने के बावजूद लीलावती ने मामले की शिकायत पुलिस से क्यों नहीं की… तो जनाब लीला की माने तो उन्होने इस मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक से की है बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही हुई… वहीं अगर पुलिसिया कार्रवाई की बात करें तो एक बार पुलिस ने पारसनाथ और राममूरत पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है… जिससे उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा… दबंग अब विधवा लीलावती की जमीन भी हडॉपने की कोशिश कर रहे हैं जिससे वो बेचारी बहुत परेशान है… खैर अब देखना ये होगा आखिर इस महिला को कब इंसाफ मिल पाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *