राहुल द्रविड़ ने ठुकराया भारतीय टीम के मुख्य कोच का प्रस्ताव

0Shares

 6,109 total views,  2 views today

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के हेड राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इस महीने की 17 तारीख़ से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। शास्त्री के अतिरिक्त गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और कंडीशनिंग कोच निक वेब ने भी ये कंफर्म किया है कि वे भी टी-20 वर्ल्डकप के बाद अपना पद खाली कर देंगे।

Rahul Dravid politely refuses BCCI’s offer for India coach, Reports
Image Source: Google

ऐसे में भारतीय क्रिकेट के मुख्य कोच के लिए राहुल द्रविड़ का नाम सबसे ऊपर आ रहा था, लेकिन राहुल ने कोच का पद अस्वीकार किया है। राहुल एनसीए के पद पर हैं बने रहना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जब एनसीए के पद के लिए आवेदन निकलने थे तब द्रविड़ ने इस पद के लिए दुबारा आवेदन किया था। इस पद के लिए कोई और बड़ा नाम न होने के कारण इस पद पर द्रविड़  भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने ‘इंडिया ए’ और इंडिया अंडर-19 के खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे। द्रविड़ के कोच रहते भारत की अंडर-19 टीम, पृथ्वी शॉ की कप्तानी में विश्व विजेता बनी थी। इसके अलावा 2018 में द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का बैटिंग सलाहकार के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। बीते जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ को सौंपी गई थी।

आगामी टी-20 वर्ल्डकप के बाद रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच नहीं रहेंगे। शास्त्री को 2014 में भारतीय टीम के डायरेक्टर के रूप में टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद शास्त्री को एक साल के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। लेकिन इसके बाद भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को भारत का फुल टाइम कोच बनाया गया था, लेकिन कप्तान विराट कोहली से विवाद के कारण 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रवि शास्त्री को कोच बनाया गया। उन्होंने 2019 वर्ल्डकप तक अपना कार्यकाल पूरा किया। टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन के कारण उनका कार्यकाल 2020 टी-20 वर्ल्डकप तक बढ़ा दिया गया, चूंकि कोरोना वायरस के कारण 2020 में टी-20 विश्वकप का आयोजन नहीं हो सका, वो विश्व कप इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाएगा।

विराट कोहली ने भी आगामी विश्वकप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट और वनडे में कप्तान विराट और टी-20 में कप्तान रोहित शर्मा के मार्गदर्शन के लिए बीसीसीआई किसे लेकर आती है।

  • by सौम्य सुंदर
Shivam Rai

समकालीन मुद्दों पर लेखन। साहित्य व रंगकर्म से जुड़ाव।

https://www.facebook.com/shivam.rai.355/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *