11,227 total views, 2 views today
इस समय बेहद तेजी से फैल रहे कोरोना (कोविड-19) के नये वेरिएंट B11529 ने पूरी दुनिया की नीद उड़ा दिया है। जिसके चलते दुनिया भर के देशों चिन्ता काफी बढ़ गई है और वह इस खतरनाक वाइरस को लेकर सतर्क हो गए हैं। क्योंकि कोविड का यह नया वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक हो सकता है। सम्भव यह भी है कि अब तक विकसित की गई वैक्सीन इस पर बेअसर साबित हो जाय। इसलिए कोरोना के इस नए स्ट्रेन ने वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में उत्परिवर्तन करने की क्षमता है।
बताते चलें कि वायरस का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है। अफ्रीकी देश बोत्सवाना, साउथ अफ्रीका और हांग कांग में कोरोना का नए स्ट्रेन B11529 का पता चला है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह कोरोना के पहले के सभी स्ट्रेन से ज्यादा तेजी से फैलने वाला और घातक है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस स्ट्रेन की वजह से देश में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे लेकर सतर्क हो गया है। WHO ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह काफी तेज़ी से और बड़ी संख्या में म्यूटेट होने वाला वेरिएंट है। उसने बताया है कि इस वेरिएंट के कई म्यूटेशन चिंता पैदा करने वाले हैं। इसलिए शुरुआती साक्ष्यों के आधार पर WHO ने कहा है कि इस म्यूटेशन के चलते संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है।
कोरोना का नया वेरिएंट कोई आपदा नहीं?
ब्रिटेन के शीर्ष वैज्ञानिकों ने को कहा कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप कोई बड़ा खतरा नहीं है और टीके अब भी इससे होने वाली बीमारी से बचाव कर सकते हैं।
WHO ने नये वेरिएंट को ‘ओमीक्रोन’ नाम दिया
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। उसने इसे तकनीकी शब्दावली में ‘चिंता वाला वेरिएंट’ (वेरिएंट ऑफ़ कंसर्न/वीओसी) बताते हुए इसे ‘ओमीक्रोन’ नाम दिया है।
अमेरिका भी हुआ सतर्क, उड़ानों को रोकने का फैसला
अमेरिकी अधिकारियों ने भी दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बॉब्वे, नामीबिया, लेसोथो, इस्वातिनी, मोज़ाम्बिक और मलावी से आने वाली उड़ानों को रोकने का फ़ैसला किया है। यह प्रतिबंध सोमवार से लागू हो जाएगा। यूरोपीय संघ के देशों और स्विट्ज़रलैंड ने भी कई दक्षिणी अफ़्रीकी देशों से आने-जाने वाले विमानों पर अस्थायी रोक लगा दी है।
मध्य प्रदेश सरकार भी सतर्क
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए संस्करण ओमीक्रोन के पाए जाने की चिंताओं के बीच मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने शनिवार को कहा कि हालांकि राज्य में अब तक कोई भी इससे संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन सरकार स्थिति पर नज़र रखे हुए है।
महाराष्ट्र में 17 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 889 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,33,612 हो गयी जबकि 17 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,908 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केरल में भी बढ़ रहे हैं कोविड के नये मामले
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 4,741 नये मामले सामने आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से और 28 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 51,17,530 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 39,679 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
दिल्ली में कोविड के 27 नये मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, आज संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कुल 14,40,834 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 25,096 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
भारत में कोविड रोधी टीके की 121.84 से ज्यादा खुराक दी गई
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 121.84 से अधिक खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 73,74,792 खुराक दी गई।