मुंबई के कलवा पूर्व में शिवभोजन योजना की शुरुआत

0Shares

 902 total views,  2 views today

गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए आहार योजना ‘शिवभोजन’ एवं राहुल चायनीज कार्नर का उद्घाटन संपन्न
गरीब और जरूरतमंद लोगों को सिर्फ १० रुपए में भोजन मिल सके इसके लिए शिवभोजन योजना की शुरुआत एवं राहुल चायनीज कार्नर का उद्घाटन कलवा पूर्व के वाघोबा नगर में स्थानिक नगर सेवक महेश सालवी के हाथों संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर पूर्व नगर सेवक सचिन म्हात्रे, हेमंत खरकर, समाज सेवक एवं राकांपा के संपर्क प्रमुख वैद्यकीय मदद कक्ष डॉ सुभाष यादव, शिवसेना शाखा प्रमुख अंकुश गुरव, समाज सेवक श्यामसुंदर यादव ‘रिंकू’, शिवकांत मिश्रा, चंद्रबली गुप्ता, संजय कनौजिया, राज कनौजिया, समाज सेवक अशोक जैसवाल, रामअवतार यादव, समाज सेवक रामनवल यादव, मिलन यादव सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बरसात के बाद सितंबर-अक्टूबर में यहां पर नगरसेवकी का चुनाव होना है यदि पार्टी आपको अपना उम्मीदवार बनाती है तो आप की योजना क्या होगी सवाल के जवाब में समाज सेवक श्यामसुंदर यादव ‘रिंकू’ ने कहा कि मुझे पुरा विश्वास है, यहां के निवासी नेता नहीं अपना बेटा मानकर मुझे विजयी बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *