1,225 total views, 2 views today
टी-20 वर्ल्डकप का आगाज हो चुका है। एक तरफ जहां कुछ टीमें क्वालीफायर राउन्ड से गुजर रही हैं तो पहले ही क्वालीफाई कर चुकी टीमें टी-20 विश्वकप से पहले अभ्यास मैच खेल रही हैं। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ल्डकप में अपने सफर का आगाज 24 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच खेला, जहां भारतीय बल्लेबाजों ने बल्ले से जौहर दिखाया और टीम को जीत दिलाई। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और लोकेश राहुल की आतिशी पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहले अभ्यास मैच में 7 विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर भारत ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बल्लेबाजी के लिए मददगार विकेट पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन का स्कोर खड़ा किया। जॉनी बेयरस्टो ने 49 और अंत के ओवरों में मोईन अली ने 43 रनों की धमाकेदार पारियां खेलीं। भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, तो वहीं जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल के स्थान पर टीम में जगह पाने वाले लेग स्पिनर राहुल चाहर को 1-1 सफलता मिली। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और ईशान किशन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को तार-तार कर दिया। राहुल ने 24 गेंदों में 51 और ईशान ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। अंत में ऋषभ पंत (29) और हार्दिक पंड्या (12) ने जीत की औपचारिकता पूरी की।
इस मैच में भारत ने भले ही जीत हासिल कर ली हो लेकिन टीम इंडिया के लिए अभी भी कुछ ऐसे प्रश्न हैं जो जस के तस खड़े हैं। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ये पहले ही साफ़ कर दिया है कि वे गेंदबाजी नहीं कर सकते, ऐसे में क्या टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह बन सकती है। भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म भी अच्छा नहीं दिख रहा है क्या ठाकुर, बुमराह और शमी के साथ भारतीय पेस अटैक का जिम्मा सम्भालेंगे या भुवनेश्वर के अनुभव को तरजीह दी जाएगी। स्पिन की बात करें तो राहुल चाहर का फॉर्म भी विराट के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। राहुल चाहर, आईपीएल के यूएई लेग में मुंबई इंडियंस की टीम में जगह बनाने में भी नाकाम रहे थे। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी राहुल खासे मंहगे साबित हुए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट जडेजा के साथ ऑफ स्पिनर आर अश्विन या मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की तरफ देख सकती है। ईशान किशन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से विराट को और चिंतित कर दिया है। कप्तान कोहली ने टॉस के समय ही यह बता दिया था कि रोहित और राहुल टीम के सलामी बल्लेबाज होंगे और कोहली खुद अपने पसंदीदा जगह यानी नंबर तीन पर खेलेंगे। ऐसे में ईशान की अंतिम एकादश में फिट होते नहीं दिख रहे, क्योंकि नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। भारत का अगला अभ्यास मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। उम्मीद है कि इस मैच में वो ग्यारह खेले जो कप्तान के सिर से चिंता की लकीरें मिटा कर, आने वाले सुपर 12 के मैचों के लिए कमर कस सके।