1,633 total views, 2 views today
कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। लंबे समय से दर्शक इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं और अब आखिरकार कपिल अपनी टीम के साथ दर्शकों को मनोरंजन की जबरदस्त डोज देने आ रहे हैं। शो के नये सेट की पहली झलक शेयर करने के बाद अब कपिल ने अपने नये सेलिब्रिटी मेहमान के संग फोटो शेयर किया है। इस फोटो में कपिल के साथ अजय देवगन, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर सेट पर दिखाई दे रहे हैं। यह शो सोनी टीवी पर 21 अगस्त से शुरू हो रहा है।
फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की टीम के साथ शानदार पल बिता। फोटो देखकर लग रहा है कि आने वाला यह एपिसोड बेहद खास और हंसी -मजाक से भरा आने वाला है। क्योंकि फोटो में अजय देवगन काफी लोटपोट होते हुए कपिल के साथ पोज दे रहे हैं।
अक्षय कुमार होंगे शो के पहले मेहमान!
इससे पहले कपिल ने अक्षय कुमार संग एक फोटो शेयर किया था, जिसमें अकी कपिल के पैर छूते नजर आए थे। वहीं इस बारें में टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन से पहले एक्टर अक्षय कुमार ‘द कपिल शर्मा शो’ के नये सीजन के पहले मेहमान के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। अक्षय अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ को प्रमोट करने के लिए शो में आएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘बेल बॉटम’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है तो ऐसे में अक्षय शो में ‘बेल बॉटम’ की पूरी टीम के साथ स्पेशल अपीयरेंस देंगे। अक्षय के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा।
जानिए कब रिलीज हो रहा है ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की बात करें तो यह इस फिल्म का प्रीमियर डिज्नी+हॉटस्टार पर 13 अगस्त को होगा। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है। इस वॉर-ड्रामा में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, अम्मी विर्क, नोरा फतेही, शरद केलकर, प्रणिता सुभाष और इहाना ढिल्लों जैसे कलाकार हैं। फिल्म में अजय देवगन IAF स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के रूप में दिखाई देंगे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे।