1,391 total views, 2 views today
टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत ने शानदार शुरुआत की है। भारत ने अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 60 रनों की पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में आर अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट निकाले। इस मैच की खास बात यह रही कि विराट कोहली ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया। इस मैच के साथ ही भारत ने सुपर 12 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के सा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप भी दे दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम किस शुरुआत बेहद खराब रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वार्नर और मिचेल मार्श अश्विन की लगातार गेंदों पर चलते बने। कंगारू कप्तान एरोन फिंच को रवीन्द्र जडेजा ने अपनी फिरकी में फांस लिया। स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 152 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने लोकेश राहुल के 39, कप्तान रोहित शर्मा के 60, सूर्यकुमार यादव के नाबाद 38 और हार्दिक पंड्या के नाबाद 14 रनों की बदौलत 8 विकेट से अपने नाम किया।
टी-20 वर्ल्डकप 2021 के अपने अंतिम अभ्यास मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी टीम इंडिया के सामने समस्या बनी हुई है। आज विराट कोहली का गेंद थामना काफी कुछ संदेश दे गया, वो संदेश ये था कि विराट की इस टीम में छठे गेंदबाज की कमी महसूस हो रही है। हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर एक साथ प्लेइंग इलेवन में फिट होते नहीं दिख रहे। टी-20 प्रारूप में छठे गेंदबाज का विकल्प फायदेमंद साबित होता है। हार्दिक का गेंदबाजी न करना विराट और टीम प्रबंधन को संकट में डाल सकता है। एक तरफ जहां हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं वहीं ठाकुर ने गेंद और बल्ले दोनों से टीम में योगदान देने को तैयार दिख रहे हैं। इसके साथ ही ठाकुर एक ‘फ्लोटर’ का काम भी कर सकते हैं, जो किसी भी समय अपने कप्तान को विकेट निकाल कर दे सकता है।
पिछले अभ्यास मैच में महंगे रहे भुवनेश्वर कुमार ने आज शानदार वापसी की, अब देखना ये होगा कि क्या भुवी इस फॉर्म को जारी रख सकते हैं, या नहीं। सूर्यकुमार यादव से भी यही उम्मीदें होंगी। पिछले मैच में 70 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद भी ईशान किशन टीम में जगह बनाते नहीं दिख रहे। अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टीम में अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है, तो राहुल चाहर ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। वरुण चक्रवर्ती भले ही आज मंहगे साबित हुए हों लेकिन उनकी मिस्ट्री स्पिन कई बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन सकती है। भारत तो अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रविवार को खेलना है। इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया की तैयारी पक्की है। अब बस इंतजार उस पल का है जब यह मैच शुरू होगा और मैदान पर दर्शकों को एक अच्छा मैच देखने को मिले।