414 total views, 2 views today
मोहाली में हुई अकाली नेता विक्रमजीत उर्फ विक्की की हत्या के बाद दो ऐसी फेसबुक पोस्ट सामने आई है, जिससे दिल्ली से पंजाब तक गैंगवार की आशंका जताई जा रही है। पहली पोस्ट तिहाड़ जेल में बंद संपत नेहरा की है, जिसने विक्की की हत्या का बदला लेने की बात करते हुए एक के बदले चार को मारने की धमकी दी है।
वहीं दूसरी पोस्ट कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार की है, जिसने विक्की की हत्या पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। ये फेसबुक पोस्ट दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट, स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस के हाथ लगी है। दिल्ली से लेकर पंजाब तक गैंगवार की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गईं हैं।
अकाली नेता विक्रमजीत सिंह कुल्हार उर्फ विक्की की हत्या सात अगस्त को हुई थी। उसे मोहाली के सेक्टर-71 में 15 गोलियां मार दी गई थीं। विक्की अकाली नेता अजय मिट्ठू खेड़ा का छोटा भाई बताया जाता है। अजय मिट्ठू खेड़ा ने हाल ही में नगर निगम चुनाव में पूर्व मेयर कुलवंत के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ा था। बताया जा रहा है कि विक्की सुबह प्रॉपर्टी डीलर के पास आया था, जहां पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसमें विक्की मारा गया था।
लॉरेंस के नाम का पोस्ट आया सामने
विक्की की हत्या के अगले ही दिन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक से यह पोस्ट सामने आई, जिसमे विक्की की हत्या का बदला लेने की बात कही थी। बिश्नोई के फेसबुक पर यह लिखा था कि जो भी इस हत्या का जिम्मेदार है, वह अपनी मौत की तैयारी कर ले। इसका रिजल्ट कुछ ही दिनों में मिल जाएगा।
अब संपत नेहरा की पोस्ट सामने आई
संपत नेहरा भी गैंगेस्टर है, वह राजस्थान के चुरू का रहने वाला है। इस वक्त संपत मकोका के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है। संपत नेहरा लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग से जुड़ा है। संपत नेहरा के नाम से सामने आए फेसबुक पोस्ट में वो विक्की की हत्या का बदला लेने की बात कह रहा है। पोस्ट में लिखा है कि तेरी मौत का बदला, एक के बदले चार को मारके लेंगे। वेट एंड वॉच।
कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने भी धमकी दी
इन दोनों के अलावा कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम की भी फेसबुक पोस्ट सामने आई है। गोल्डी बरार कनाडा में बैठकर काला जठेड़ी गैंग को ऑपरेट करता है। गोल्डी के फेसबुक पोस्ट के जरिए अर्मेनिया में बैठे लकी और उसके गैंग के मेंबर को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इस धमकी में यह लिखा है कि लड़ाई लड़नी है तो मर्दों की तरह लड़ो। ये घटिया हरकते न करो। बाबा मेहर करें, जल्द ही गंद साफ करेंगे।